ईओयू की जांच में प्रश्नपत्र लीक के खुलासे पर आयोग ने लिया फैसला
15 मार्च की शिक्षक बहाली परीक्षा रद्द
( पटना, वरीय संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने तीसरे चरण की दोनों पालियों की शिक्षक भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है। परीक्षा 15 मार्च को हुई थी। पेपर लीक होने के कारण आयोग ने यह फैसला लिया। बीपीएससी के मुताबिक परीक्षा की नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। उम्मीद है कि होली के बाद ही नई तारीख घोषित होगी। दोनों पालियों की परीक्षा के लिए पौने चार लाख

अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। हालांकि उपस्थिति 85% रही थी। वहीं पांच अप्रैल को माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की संभावित परीक्षा पर भी आयोग ने स्थिति स्पष्ट नहीं की है।
ईओयू में दर्ज प्राथमिकी के बाद आयोग ने लिया फैसलाः बीपीएससी ने आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) से पेपर लीक की बाबत साक्ष्य की मांग की थी। साथ ही बीपीएससी की ओर से प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी के माध्यम से ईओयू की प्राथमिकी में उल्लेखित कुछ बिन्दुओं पर भी जानकारी देने को कहा था। आर्थिक अपराध इकाई ने आयोग को पत्र लिखकर बताया था कि अनुसंधान के क्रम में किसी भी प्रकार की सूचना एवं मुहरबंद इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस किसी कार्यालय, इकाई के साथ नियमानुसार साझा नहीं किया जा सकता है।
आर्थिक अपराध इकाई द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में परीक्षा पूर्व ही प्रश्न पत्र लीक होने की बात कही गई है। आर्थिक अपराध इकाई की ओर से इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि प्रश्न-पत्र परीक्षा शुरू के पूर्व ही संगठित
गिरोह के पास पहुंच गये थे। इन्हीं बिन्दुओं पर विचार-विमर्श के बाद आयोग ने अभ्यर्थियों के हित में परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया है। आयोग ने फिलहाल परीक्षा की नई तारीख घोषित नहीं की है। आयोग के मुताबिक परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
4.63 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था
■ होली के बाद ही नई तारीख की घोषणा होगी
झारखंड से पकड़े गए थे 270 अभ्यर्थी
शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा 15 मार्च को दो पालियों में आयोजित की गई थी। परीक्षा शुरू होने के पहले ही ईओयू ने झारखंड पुलिस के सहयोग से हजारीबाग के कुर्रा, पद्मा और बरही स्थित कोहिनूर होटल एवं मैरेज हॉल में छापेमारी की थी। इस दौरान होटलों के कई कमरों के अलावा मैरेज हॉल में 270 से अधिक अभ्यर्थियों को बैठाकर प्रश्न-पत्र का उत्तर स्टवाया जा रहा था। मौके से जब्त प्रश्न-पत्र का मिलान बीपीएससीसे प्राप्त प्रश्न-पत्रों से कराया गया, जो हूबहू था। सभी 270 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल ईओयू इस मामले की जांच कर रही है। जांच में खुलासा हुआ कि कोलकाता स्थित प्रिंटिंग प्रेस से प्रश्न पत्र लीक हुआ था।

87 हजार से अधिक पदों पर होनी है भर्ती
बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती के तहत 87 हजार 774 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए 4.63 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। प्राथमिक स्कूल में 1 लाख 60 हजार 644, मध्य में 2 लाख 13 हजार 940, माध्यमिक में 1 लाख 44 हजार 735 और उच्च माध्यमिक में 61 हजार 986 ने आवेदन किया है। वहीं इसमें कई अभ्यर्थियों ने कई चर्गों के लिए अलग-अलग आवेदन फॉर्म भरे हैं। ऐसी स्थिति में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 5 लाख 81 हजार 305 के करीब है।
पेपरलीकः अभियुक्तों को रिमांड पर लेगी ईओयू
पटना। शिक्षक बहाली के तीसरे चरण की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक मामले के गिरफ्तार हुए आरोपितों को जल्द ही ईओयू की एसआईटी रिमांड पर लेगी। इनसे इस बारे में पूछताछ करेगी।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |