सम्मिलित तकनीकी सेवा भर्ती का अभिलेख परीक्षण पांच अप्रैल से
लखनऊ। प्रदेश में विभिन्न विभागों में सम्मिलित तकनीकी सेवा भर्ती के लिए अभिलेख परीक्षण पांच अप्रैल से होंगे। उप्र अधीनस्थ सेवा चयन

3513 अभ्यर्थियों का होगा अभिलेख परीक्षण
आयोग ने इसका कार्यक्रम जारी कर दिया है। आठ विभागों में 248 पदों के लिए 3,513 अभ्यर्थियों को अभिलेख परीक्षण के लिए शार्टलिस्ट किया गया है। इनका अभिलेख परीक्षण दो पालियों में पांच से 23 अप्रैल के बीच आयोग के लखनऊ स्थित कार्यालय में होगा। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर आवश्यक अभिलेख, प्रमाण पत्र व उनकी छायाप्रति, दो फोटो, फोटोयुक्त पहचान पत्र आदि के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित हों। उन्होंने कहा है कि यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं हो पाता, इसकी लिखित जानकारी आयोग को 23 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक देता है तो उन्हें अनुमति लेकर इस दिन दूसरी पाली में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |