आर्मी नर्सिंग भर्ती परीक्षा में चार नकलची गिरफ्तार |
लखनऊ : प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले गिरोह ने रविवार को आर्मी नर्सिंग असिस्टेट पद के लिये आयोजित परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश की। इस गिरोह के लोग साल्वरों की मदद से कैंट स्थित आर्मी मेडिकल कोर सेंटर एंड कालेज में चार अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस से नकल करा रहे थे। इसकी भनक लगने पर एसटीएफ और आर्मी इंटेलीजेंस टीम ने इन चारों अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया। खुलासा हुआ कि नकल कराने वाले गिरोह ने डिवाइस के लिये 30-30 हजार रुपये और साल्वर उपलब्ध कराने के लिये चार से पांच लाख रुपये वसूले थे। गिरोह के सरगना समेत दो लोगों और साल्वरों की तलाश की जा रही है।

■ ये गिरोह के सरगना समेत सॉल्वर की तलाश शुरू
■ चार प्रवेश पत्र की छाया प्रतिलिपि भी बरामद हुई
लोग फरार हैं।
एसटीएफ के एएसपी अमित नागर के मुताबिक पकड़े गये अभ्यर्थियों में कन्नौज के सुभाषनगर निवासी अमित कुमार, आगरा के ताजगंज स्थित जय प्रकाश, जोधपुर के चोमू निवासी विकास विश्नोई और पलवल के बरोला निवासी अभिषेक चन्द्र हैं। इनके पास चार ब्लूटूथ डिवाइस और चार प्रवेश पत्र की छाया प्रतिलिपि बरामद हुई है। एएसपी ने बताया कि इलेक्ट्रानिक उपकरणों की मदद से नकल कराने वाले गिरोह के बारे में सूचना मिली थी। ये लोग मोटी रकम लेकर आर्मी की परीक्षा में भी नकल करा रहे हैं।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |