सिपाही भर्ती पेपर लीक में चार और आरोपी गिरफ्तार
इटवा (सिद्धार्थनगर) यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने के मामले से जुड़े तीन और आरोपियों को सिद्धार्थनगर जिले की इटवा पुलिस ने रविवार को पचपेड़वा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। सभी बिहार के रहने वाले हैं। वहीं मोहाना पुलिस ने देवरिया जिला निवासी आरोपित अभ्यर्थी विष्णु कुमार प्रसाद को गिरफ्तार किया है। विष्णु की जगह सॉल्वर परीक्षा देता पकड़ा गया था और विष्णु फरार था।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान 17 व 18 फरवरी को इटवा समेत जिलेभर में 10 सॉल्वर, अभ्यर्थी व मीडिएटर पकड़े गए थे। रविवार को इटवा पुलिस ने इसी मामले से जुड़े तीन और आरोपितों को पचपेड़वा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम नीरज कुमार शर्मा पुत्र लल्लन शर्मा निवासी झखरा, थाना जगदीशपुर, पश्चिम चम्पारण, बिहार, अमित कुमार पुत्र
- इटवा पुलिस ने पचपेड़वा
तिराहे से की गिरफ्तारी
- पकड़े गए तीन आरोपित
बिहार के हैं रहने वाले
कई केंद्र व्यवस्थापक एसटीएफ के रडार पर
प्रयागराज । 60 हजार सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में कई परीक्षा केंद्र एसटीएफ के रडार पर हैं। आशंका है कि किसी न किसी परीक्षा केंद्र की मिलीभगत से सॉल्वर गैंग को मदद मिली है।
भरत राय निवासी डोरीगंज वशुनपुरा, थाना मुफ्फसिल, जिला छपरा, बिहार और राहुल सिंह पुत्र विजय सिंह निवसी बबुरा, थाना बरहरा, जिला भोजपुर आरा, बिहार बताए हैं। उनके पास से पुलिस ने चार मोबाइल, एटीएम कार्ड, एक डायरी, मेट्रो रेल कार्ड, लायल्टी कार्ड, रजिस्ट्रेशन कार्ड, रेलवे टिकट आदि बरामद किया है।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |