युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले जेल में सड़ेंगे : योगी
कहा, बाप-दादा की संपत्ति भी जब्त करेगी सरकार
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कोई भी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता। अगर कोई ऐसा करेगा तो वह जिंदगी भर जेल में सड़ेगा। यही नहीं, उसके बाप-दादा की प्रॉपर्टी भी सरकार जब्त कर लेगी।

मुख्यमंत्री ने रविवार को राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों को स्मार्टफोन, टैबलेट वितरण समारोह को संबोधित करने के दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वालों को सख्त चेतावनी दी। कहा कि यूपी में सिर्फ स्मार्ट सिटी ही नहीं होगी, बल्कि स्मार्टफोन और स्मार्ट क्लास से जुड़कर प्रदेश के युवा पूरी दुनिया के सामने स्मार्ट युवा बनेंगे। प्रदेश में 20 लाख युवाओं को बिना भेदभाव स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध करा दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि वे तकनीकी रूप से सक्षम होकर आगे बढ़े और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में अपना योगदान दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जर्जर माध्यमिक विद्यालयों को इंफ्रास्ट्रक्चर से मजबूत करने के लिए प्रोजेक्ट अलंकार की शुरुआत की गई है। सरकार पैसा दे रही है, कोई भी विद्यालय जर्जर नहीं होना चाहिए।
गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को
संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
आरओ-एआरओ परीक्षा गड़बड़ी
परीक्षा नियंत्रक अजय तिवारी हटाए गए
लखनऊ। आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा में गड़बड़ियां सामने आने पर सरकार ने उप्र लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी को हटा दिया है। उन्हें राजस्व परिषद भेजा गया है। 11 फरवरी को संपन्न इस परीक्षा में कुछ प्रश्नों के सोशल मीडिया पर वायरल होने की शिकायतों पर शासन ने आम लोगों से साक्ष्य मांगे थे। इसमें गड़बड़ी सामने आने के बाद सीएम योगी ने परीक्षा रद्द करने का एलान करते हुए जांच एसटीएफ को सौंप दी। जांच में पता लगाया जाएगा कि गड़बड़ी किस स्तर से हुई।
पुलिस भर्ती गड़बड़ी में सिपाही समेत 3 गिरफ्तार
सिद्धार्थनगर। पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने के आरोप में गिरोह के तीन और सदस्यों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इटवा में पकड़े गए आरोपियों में बिहार जेल पुलिस का एक सिपाही भी है। ये सभी नेपाल भागने की फिराक में थे। इनकी पहचान सिपाही नीरज कुमार वर्मा निवासी पश्चिमी चंपारण, अमित कुमार राय निवासी छपरा और राहुल कुमार सिंह निवासी भोजपुर आरा के रूप में हुई।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |