सिपाही भर्ती परीक्षा पास कराने के नाम पर प्रबंधक ने 1.5 लाख ठगे
भुक्तभोगी छात्र ने शिवकुटी थाने में दर्ज कराई नामजद एफआईआर
प्रयागराज। शिवकुटी में सिपाही भर्ती परीक्षा पास कराने के नाम पर 1.5 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। भुक्तभोगी छात्र ने स्कूल प्रबंधक पर आरोप लगाया है जहां उसका केंद्र बना था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मुकेश विश्वकर्मा पुत्र ओम प्रकाश विश्वकर्मा निवासी कतरौली, रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ का निवासी है। उसने पुलिस को बताया कि वह सिपाही भर्ती 2023 में अभ्यर्थी था। उसका परीक्षा केंद्र सरस्वती विद्या मंदिर तेलियरगंज में था। परीक्षा 17 फरवरी को प्रथम
पाली में होनी थी। ऐसे में वह 16 फरवरी को सेंटर देखने गया। आरोप है कि वहां पर विद्यालय के प्रबंधक के रूप में राजमणि मिश्रा मिले और विद्यालय आने का कारण पूछा। आरोप है कि उसके कारण बताने पर कहा कि वह उसे परीक्षा में पास करा सकते हैं। इसके लिए 5.50 लाख रुपये देने होंगे।
उसने बताया कि वह गरीब किसान का बेटा है और इतने पैसे नहीं हैं। जिस पर कहा कि 1.5 लाख नकद व चार लाख का हस्ताक्षर युक्त चेक दे दो। छात्र का आरोप है कि उसकी बातों में आकर उसने उसे 1.5 लाख नकद व बिना धनराशि भरा हुआ हस्ताक्षरित चेक दे दिया। आरोपी ने यह भी कहा कि प्रदेश में संचालित सभी परीक्षाओं
का प्रश्न पत्र परीक्षा के पूर्व ही उसके पास आ जाता है और मैं उसी से नकल कराकर करोड़ों रुपये कमाता हूं। पैसा व चेक लेने के बाद भी परीक्षा में कोई मदद नहीं की गई। वापस मांगने पर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। शिवकुटी प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि धोखाधड़ी समेत अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |