हाईस्कूल, इंटर का रिजल्ट आज दो बजे घोषित होगा
प्रयागराज, यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शनिवार दोपहर दो बजे घोषित होगा। इसी के साथ बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव और सचिव दिब्यकांत शुक्ल बोर्ड मुख्यालय से दोपहर दो बजे परिणाम जारी करेंगे। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा
■ यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा नतीजा 55 लाख से अधिक छात्रों का खत्म होगा इंतजार
सकता है। 22 फरवरी से नौ मार्च तक आयोजित बोर्ड परीक्षा में 3,24,008 परीक्षार्थी (हाईस्कूल 1,84,986 व इंटर 1,39,022) गैरहाजिर थे। हाईस्कूल में 29,47,311 और इंटरमीडिएट में 25,77,997 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।
12th Result Check - Click here
10th Result Check- Click here

0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |