यूजीसी का निर्णय : विद्यार्थी को लाने होंगे 75% अंक
अब चार वर्षीय स्नातक सीधे कर सकेंगे नेट, पीएचडी
नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के चेयरमैन जगदीश कुमार ने कहा कि अब चार साल की स्नातक डिग्री वाले छात्र सीधे नेट व पीएचडी कर सकते हैं। जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के साथ या उसके बिना पीएचडी करने के लिए उम्मीदवारों को स्नातक में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक लाने होंगे। अब तक राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के लिए न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री की जरूरत होती थी। चेयरमैन ने बताया कि चार साल की स्नातक डिग्री वाले उम्मीदवारों को उस विषय में नेट करने की अनुमति मिलेगी, जिसमें वे पीएचडी करना चाहते हैं, भले ही उन्होंने उस विषय में चार वर्षीय स्नातक की डिग्री नली हो।

■ यूजीसी के निर्णय के अनुसार एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), दिव्यांग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए पांच प्रतिशत अंक या इसके समकक्ष ग्रेड की छूट मिलेगी। ब्यूरो
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |