केंद्रीय विद्यालय में ऑनलाइन आवेदन आज से
नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालय (केवी) में पहली कक्षा में दाखिला लेने के लिए सोमवार सुबह दस बजे से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इसकी जानकारी केंद्रीय विद्यालय संगठन ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए दी है। केवीएस ने फॉर्म भरने के कुछ दिशा-निर्देश भी दिए हैं, जिनके तहत ही अभिभावकों को अपने बच्चे का आवेदन करना होगा। केवीएस के अनुसार फॉर्म पांच खंडों में बंटा हुआ है। पहले खंड में बच्चे की मूल जानकारी देनी होगी, दूसरे में माता-पिता की और तीसरे चरण में स्कूल का चयन करना होगा। अगले दो चरणों में दस्तावेज को अपलोड करके फॉर्म को जमा करने का बटन नजर आएगा। आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद केंद्रीय विद्यालय की ओर से 19 अप्रैल को दाखिले की पहली सूची जारी की जाएगी। बची हुई सीटों में दाखिले के लिए 29 अप्रैल को पहली व 8 मई को तीसरी सूची जारी की जाएगी।

0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |