उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, पिकप भवन, तृतीय तल, गोमती नगर, लखनऊ।
विज्ञप्ति संख्या- 239/7/44/भर्ती अनुभाग-2/2018/2024
दिनांकः अप्रैल, 2024
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ के विज्ञापन संख्या-18 (05)/2016, सीधी भर्ती (सामान्य चयन) 2016 के क्रमांक-11(i) के अन्तर्गत विज्ञापित दुग्ध आयुक्त, दुग्धशाला विकास उत्तर प्रदेश, लखनऊ के नियंत्रणाधीन राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक के 62 पदों हेतु आनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उक्त विज्ञापित पदों के सापेक्ष विज्ञप्ति संख्या-186/7/44/भर्ती-2/2018/11 1-186/7/44/भर्ती-2/2018/18(5)/2016, दिनांक 17 मई, 2023 द्वारा मार्गदर्शक सिद्धान्त के अनुसार श्रेणीवार आवेदकों से प्रपत्र/शैक्षिक अभिलेख आमंत्रित कर परीक्षण कार्यवाही की गयी है। परीक्षणोपरांत मार्गदर्शक सिद्धान्त के अनुसार साक्षात्कार हेतु पर्याप्त संख्या में अर्ह अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण श्रेणीवार अतिरिक्त अभ्यर्थियों से प्रपत्र/शैक्षिक अभिलेख प्राप्त किये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नानुसार है।
Online Form
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |