यूपी बोर्ड का कैलेंडर जारी शनिवार को कॅरिअर गाइडेंस
प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) का वार्षिक कैलेंडर शुक्रवार को जारी कर दिया गया है। इस बार नई शिक्षा नीति के अनुसार कई बदलाव किए गए हैं। अब हर शनिवार को सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियों के साथ ही कॅरिअर गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कैलेंडर में महीनेवार गतिविधियां तय की गई हैं।

सत्र 2024-25 एक अप्रैल से शुरू हो गया है। प्रतिदिन सुबह प्रार्थना में शिक्षकों और विद्यार्थियों को सुविचार प्रस्तुत करना होगा। सर्वश्रेष्ठ सुविचार देने वाले को माह के अंत में सम्मानित करना होगा। नए सत्र में नया सवेरा कार्यक्रम होगा। इसमें विद्यार्थियों को जीवन मूल्यों, अनुशासन आदि के बारे में बताया जाएगा। कक्षा नौ से 12 तक के प्रत्येक विद्यार्थी का करियर गाइडेंस पोर्टल पंख पर पंजीकरण करवाया जाएगा। मई के तीसरे सप्ताह और अन्य महीनों के अंतिम सप्ताह में मासिक टेस्ट होगा। मासिक टेस्ट में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। अर्द्धवार्षिक परीक्षा अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में होगी। जनवरी प्रथम सप्ताह तक सभी कक्षाओं का पाठ्यक्रम पूरा करना होगा। इसके दूसरे सप्ताह में कक्षा 12 की प्री बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षा, तृतीय सप्ताह में 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड लिखित परीक्षा होगी।
जनवरी के अंतिम सप्ताह में नौवीं और 11 वीं की वार्षिक परीक्षा होगी। उसके बाद फरवरी में इसका परिणाम आ जाएगा। वहीं, बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा 21 जनवरी से पांच फरवरी तक और लिखित परीक्षा फरवरी में होगी। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि सभी कक्षाओं के लिए निर्धारित मासिक पाठ्यक्रम उसी माह पूर्ण करेंगे।
नई शिक्षा नीति के अनुसार कार्यक्रम निर्धारित, बोर्ड परीक्षा फरवरी में कराने की योजना ध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश
साल में दो बार बोर्ड परीक्षा कैसे हो, फैसला जल्द
L
नई दिल्ली। साल में दो बार बोर्ड परीक्षा कैसे और किस समय हो, इस पर जल्द फैसला होगा। इसको लेकर शिक्षा मंत्रालय और सीबीएसई की अगले हफ्ते बैठक होने जा रही है। सीबीएसई ने इस खाका तैयार कर लिया है। बैठक में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि बोर्ड परीक्षा दो बार करवाने के साथ-साथ स्नातक दाखिले की अन्य राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं से लेकर विश्वविद्यालयों में दाखिले का शेड्यूल न बिगड़े। इसके अलावा विभिन्न प्रदेश शिक्षा बोर्ड के साथ तालमेल भी बिठाना है। ताकि छात्रों को तनाव रहित परीक्षा की सुविधा मिले। सीबीएसई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत 2025 से साल में दो बार बोर्ड परीक्षा करवाने की तैयारी कर चुका है। इसी के तहत शिक्षा मंत्रालय अन्य हितधारकों के साथ सीबीएसई के प्रस्ताव पर मंथन करेगा। सीबीएसई 15 फरवरी से 31 मार्च तक बोर्ड परीक्षा आयोजित करती है। इसके बाद मई के पहले हफ्ते तक रिजल्ट आता है। जनवरी से फरवरी में जेईई मेन का पहले चरण की परीक्षा, फरवरी-मार्च में बोर्ड परीक्षा, अप्रैल में जेईई मेन के दूसरे चरण की परीक्षा, इसी के बीच निफ्ट, क्लैट की परीक्षा, मई में सीयूईटी यूजी की परीक्षा। मई में जेईई एडवांस और नीट की परीक्षा। अब यदि सीबीएसई दूसरी बोर्ड परीक्षा जून में करवाता है तो उसका रिजल्ट जुलाई तक आ पाएगा।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |