शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ष 2021 के प्रमाणपत्र का वितरण आज से
मंझनपुर। प्राथमिक स्तर पर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ष 2021 का परीक्षा परिणाम जनपद में उपलब्ध हो गया है। डायट में सोमवार से प्रमाणपत्र का वितरण किया जाएगा।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्य भारती त्रिपाठी ने बताया कि प्राथमिक स्तर पर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ष 2021 में जनपद के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने वाले समस्त उत्तीर्ण व सफल अभ्यर्थियों का प्रमाणपत्र आ गया है। इसका वितरण 13 मई (सोमवार) से डायट स्थित काउंटर से से किया जाएगा।
निर्धारित प्रमाणपत्रों की मूल व छायाप्रति लाने पर ही दिया जाएगा प्रमाण पत्र
इसके लिए संबंधित अभ्यर्थी को दो फोटो, प्रवेश पत्र, जाति प्रमाणपत्र, जसिमें विवाहित महिला अभ्यर्थी के लिए पिता के नाम से जारी प्रमाणपत्र ही मान्य होगा, निवास प्रमाण
पत्र, विशेष आरक्षण प्रमाणपत्र की छायाप्रति व मूल प्रति, हाईस्कूल, इंटर, स्नातक एवं प्रशिक्षण के अंक पत्रों की छायाप्रति व मूल प्रति तथा प्रशिक्षण डीएलएड, बीएड अथवा अन्य अर्हता का अंक पत्र व प्रमाणपत्र मूल रूप में बिना लेमिनेशन के साथ लेकर आना होगा।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |