लेखपालों ने आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों के सत्यापन का काम रोका
प्रयागराज। भुगतान नहीं होने से नाराज लेखपालों ने आय, जाति और निवास प्रमाण पत्रों के सत्यापन का बहिष्कार कर दिया है। इसकी वजह से पांच हजार आवेदन लंबित होने के दावे किए जा रहे हैं।
लेखपालों का कहना है कि आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए प्रति आवेदन पांच रुपये भुगतान का प्रावधान है, लेकिन एक जनवरी 2022 से इस मद में कोई राशि नहीं मिली है। इसे लेकर

भुगतान नहीं होने पर शुरू किया आंदोलन, पांच हजार आवेदन लंबित होने का दावा
लेखपाल संघ की ओर से शुक्रवार से इन कार्यों के बहिष्कार की घोषणा की गई थी। इसके बाद भी उनकी मांग नहीं मानी गई। इससे नाराज लेखपालों ने शुक्रवार से सत्यापन का काम रोक दिया।
लेखपालों ने आंदोलन के समर्थन में सभा की और आवाज बुलंद की। अध्यक्ष राजकुमार सागर का कहना था
कि स्टेशनरी आदि पर खर्च के लिए पांच रुपये दिए जाने का शासनादेश है, लेकिन फाइल सीआरओ के यहां लंबित हैं। उनका कहना था कि सत्यापन का काम रोके जाने से पांच हजार से अधिक आवेदन लंबित हो गए हैं। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
राजकुमार का कहना था कि मांग पूरी होने तक बहिष्कार जारी रहेगा। इस मौके पर मंत्री अवनीश पांडेय, राकेश यादव, योगेंद्र सिंह, यतेंद्र त्रिपाठी रहे।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |