कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में 1683 पदों पर होगी संविदा भर्ती
लखनऊ। प्रदेश में उच्चीकृत किए जा रहे कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में विभिन्न पदों पर नए सत्र 2023-24 में संविदा पर लगभग 1683 पदों पर कार्मिकों की तैनाती होगी। शासन ने इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग को कर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए हैं। प्रक्रिया नए सत्र से पहले पूरी की जाएगी। प्रदेश में कक्षा छह से आठ तक चल रहे सभी कस्तूरबा विद्यालयों को कक्षा 12 तक उच्चीकृत किया जा रहा है। इसमें दो तरह के विद्यालय शामिल हैं। दोनों जगह नए पद सृजित किए गए हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अवधेश कुमार तिवारी ने संबंधित जिलाधिकारी
संविदा पर भर्ती के निर्देश जारी
इन पदों पर भर्ती : 153 प्राचार्य, 918 शिक्षक, 459 लैब असिस्टेंट, 153 हॉस्टल अधीक्षक समेत चपरासी, चौकीदार व रसोइया
व अध्यक्ष जिला शिक्षा परियोजना समिति को शैक्षिक व शिक्षणेत्तर पदों पर चयन की कार्यवाही समय से पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इनका सेवा अनुबंध 11 माह 29 दिन के लिए होगा। शिक्षिकाओं का व्यवहार संतोषजनक पाए जाने पर डीएम के अनुमोदान के बाद नई संविदा एक साल के लिए बढ़ाई जा सकेगी। वहीं सेवाएं सही न पाए जाने पर एक माह का नोटिस देकर सेवा- संविदा को समाप्त किया जा सकेगा।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |