एप से मिलेगी प्रवेश,परीक्षा और परिणाम की भी सूचना
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए यूपीआरटीओयू एप विकसित करने जा रहा है। इससे नामांकित छात्रों को मोबाइल फोन पर ही प्रवेश से लेकर परीक्षा और परिणाम की सभी सूचनाएं तुरंत मिल जाएंगी। यह जानकारी मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत्यकाम ने गोरखपुर क्षेत्रीय केंद्र से जुड़े अध्ययन केंद्रों के समन्वयकों की कार्यशाला में दी।
गोरखपुर के दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज में रविवार को आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. सत्यकाम ने कहा कि आज हर युवा के हाथ में मोबाइल फोन है। मुक्त विश्वविद्यालय ने आधुनिक तकनीक का सहारा लेते हुए महत्वपूर्ण सूचनाओं से आच्छादित एप को विकसित करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। यह राजर्षि टंडन मुक्त विवि तैयार करेगा यूपीआरटीओयू एप सभी जिलों में केंद्र बनाने की तैयारी
परीक्षा नियंत्रक डीपी सिंह ने प्रतिभागियों की समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाने जाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुलपति की ओर से दिए गए लक्ष्य एक लाख की प्रवेश संख्या को एक लाख 20 हजार तक पहुंचाने के लिए समन्वयक अपना पूरा दमखम लगा दें।
एप जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। मुक्त विवि में कुलपति का पदभार संभालने से पहले इग्नू में दूरस्थ शिक्षा के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रो. सत्यकाम ने कहा कि आज इग्नू के छात्रों को लोग सम्मान के भाव से देखते हैं। ब्यूरो
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |