दो दिन भारी बारिश के आसार
प्रयागराज। दिनभर बादलों की आवाजाही के बीच मंगलवार को भी मौसम खुशनुमा रहा। सुबह व दिन में हल्की बारिश व तेज हवाओं ने उमस कम कर दी है। मौसम विभाग ने दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
सोमवार की तरह मंगलवार को भी सुबह से काले बादलों का डेरा रहा। हल्की बारिश और तेज हवाओं से गर्मी कम हो गई। मौसम विभाग के अनुसार पूरे हफ्ते मौसम खुशनुमा रहेगा। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक प्रो. एचएन मिश्रा ने बताया कि बुधवार व बृहस्पतिवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
तेलियरगंज में नाला क्षतिग्रस्त जलभराव से लोग हैं परेशान
प्रयागराज। नालों की सफाई और मरम्मत को लेकर शिकायतें दूर नहीं हो रही हैं। तेलियरगंज में नाला क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे हल्की बारिश में भी जलभराव की समस्या खड़ी हो जाती है।
क्षेत्रीय लोगों ने मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग को ज्ञापन सौंपकर नालों को ठीक कराने की मांग की। इसी तरह से झलवा के लोगों ने नाले की सफाई कराने की मांग की।

इस दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान भी
जनसुनवाई के दौरान कुल 42 शिकायतें पहुंचीं। इनमें से ज्यादातर नालों की सफाई, कर्मियों की संख्या बढ़ाने, नाली एवं सड़क निर्माण से संबंधित रहीं। नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता को समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने स्ट्रीट लाइट, अधिक गृहकर आदि से संबंधित शिकायतों पर संबंधित अफसरों से कार्रवाई करने को कहा। इस दौरान अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव, अंबरीश बिंद आदि रहे। ब्यूरो
25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |