डी फॉर्मा और बी फॉर्मा के अंकपत्र न देने पर हंगामा
फाफामऊ। शांतिपुरम में किराए के मकान में संचालित एक पैरामेडिकल कॉलेज में डी फॉर्मा, बी फॉर्मा में दाखिला लेने वाले कई दर्जन छात्रों ने शुक्रवार को कॉलेज ऑफिस और फिर फाफामऊ थाने पर हंगामा किया। छात्रों ने मार्कशीट न देने और कॉलेज की संबद्धता को फर्जी होने का आरोप लगाते हुए थाने में प्रार्थना पत्र दिया किया। पुलिस ने छात्रों को संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत कराया।

छात्रों ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोपित किया गया है कि वह शांतिपुरम चौराहे पर किराए के मकान में संचालित पैरामेडिकल कॉलेज में डी फॉर्मा और बी फॉर्मा कोर्स करने के लिए 45 से 50 हजार रुपये जमा कर दाखिला लिया था। लेकिन बिना क्लास किए परीक्षा पास होने के बावजूद संस्थान ने शांतिपुरम में किराए पर पैरामेडिकल कॉलेज
■ संबद्धता को फर्जी होने का लगाया आरोप
किसी भी छात्र को मार्कशीट नहीं दी। छात्रों ने संस्थान के बारे में पता किया और गूगल पर सर्च किया तो पता चला का इस कॉलेज का बताई गई यूनिवर्सिटी से संबद्धता ही नहीं है। इसलिए संस्थान छात्रों को मार्कशीट नहीं दे रहा है। छात्रों ने आरोप लगाया कि बिना किसी कॉलेज बिल्डिंग के फर्जी ऑफिस खोलकर छात्रों से मोटी रकम लेकर ठगा जा रहा है। इस संबंध में फाफामऊ थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह ने कहा की संबंधित कॉलेज के संचालक से संस्थान संबंधी कागजात मंगाए गए हैं। कागजात के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |