सिपाही भर्ती परीक्षा : पेपर लीक करने वाले आरोपियों से ईडी ने की पूछताछ
मेरठ जेल में राजीव नयन मिश्रा, रवि अत्री और विक्रम से हुए सवाल-जवाब लखनऊ। सिपाही भर्ती परीक्षा का 22 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई

मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा समेत तीन आरोपियों से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गहन पूछताछ की है। सूत्रों के अनुसार बीते सप्ताह मेरठ जेल में ईडी के अधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम ने राजीव नयन मिश्रा के साथ रवि अत्री और दिल्ली पुलिस के बर्खास्त सिपाही विक्रम पहल से सवाल किए और उनके बयान दर्ज किए। वहीं बिहार निवासी डॉ. शुभम मंडल समेत बाकी आरोपियों को ईडी ने समन भेजकर अगले हफ्ते तलब किया है।
बता दें कि ईडी ने पिछले माह सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले गिरोह के सदस्यों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। इसके बाद अदालत की अनुमति लेकर आरोपियों से पूछताछ की गई है।
इंडी के अधिकारियों के मुताबिक राजीव नयन।
आयोग की आरओ/एआरओ परीक्षा का भी मुख्य आरोपी है, उससे इस परीक्षा के बारे में भी सवाल किए गए हैं। ईडी के अधिकारी जल्द ही आरओ/एआरओ परीक्षा के अन्य आरोपियों को भी सम्मन भेजने की तैयारी में हैं।
प्रदेश पुलिस में 60,244 नागरिक पुलिस के सिपाहियों की सीधी भर्ती की परीक्षा विगत 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी, जिसका पेपर लीक होने के बाद परीक्षा निरस्त हो गई मेरठ/लखनऊ। पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा और रवि अत्री समेत 22 आरोपियों के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 18 आरोपियों के खिलाफ एसटीएफ ने कोर्ट में 900 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया था।
कंकरखेड़ा थाने में छह मार्च को दर्ज मुकदमे के बाद ईडी ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की थी। संवाद/ब्यूरो राजीव नयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा थी।
एसटीएफ की जांच में सामने आया था कि राजीव नयन मिश्रा, रवि अत्री आदि ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारियों की मिलीभगत से अहमदाबाद स्थित वेयरहाउस से पेपर के बॉक्स खोलकर फोटो ली थी, जिसके बाद उसे मध्य प्रदेश के रीवा और हरियाणा के मानेसर स्थित रिसार्ट्स में अभ्यर्थियों को पढ़ाया गया था। एसटीएफ ने बीते दिनों 18 आरोपियों के खिलाफ अदालत में 900 पन्ने का आरोप पत्र भी दाखिल किया था।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |