एक महीने के भीतर मिली संविदा चालकों को नियुक्ति
प्रयागराज । रोडवेज के प्रयागराज रीजन में एक महीने से भी कम समय में 44 संविदा चालकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई। रीजन में पहले चरण के तहत दस जून से भर्ती प्रक्रिया में चालकों के 98 पदों के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता का टेस्ट लिया गया। सफल 150 अभ्यर्थियों का 22 से 29 जून के बीच दूसरे चरण की परीक्षा में कानपुर स्थित वर्कशॉप में अभ्यर्थियों से बस चलाने का टेस्ट लिया गया। अंतिम रूप से सफल हुए 44 चालकों को एक जुलाई से रीजन के पांच डिपो में नियुक्ति पत्र के साथ तैनाती करा दी गई।
जीरो रोड डिपो में सर्वाधिक 20 चालकों को नियुक्ति मिली है। प्रयाग डिपो में 16, बादशाहपुर डिपो में पांच अब 171 अभ्यर्थियों का होगा परीक्षण
अभी चालकों के 54 पद खाली हैं। इन पदों के सापेक्ष 171 अभ्यर्थियों का दूसरे चरण में बस चलाने का परीक्षण कानपुर में कराया जाएगा। इसकी प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरी होने की उम्मीद है। रीजन के आरएम एमके त्रिवेदी ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया अभी चल रही है। जैसे-जैसे कानपुर में परीक्षण के बाद अभ्यर्थी सफल होकर आ रहे हैं। उन्हें नियुक्त पत्र के साथ डिपो भी एलॉट किया जा रहा है। प्रक्रिया इसी माह पूरी करा ली जाएगी।

को नियुक्ति मिली है। जबकि सिविल लाइंस में दो और लीडर रोड डिपो में एक चालक को नियुक्त किया गया है।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |