विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में बीसीसीआई लगाएगी रोहित और विराट पर ही दांव
सचिव जय शाह ने कहा, अगला लक्ष्य टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतना 27 ब्रिजटाउन।
विश्व विजेता बनने के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय को बाँय बॉय करने वाले रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के निशाने पर अगले वर्ष होने वाली बैंपियंस ट्रॉफी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब होगा। चीसीसीआई के सचिन जय शाह ने सोमबार को कहा कि भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का अभियान सीनियरों की अगुवाई में लड़ा जाएगा। शाह ने यह भी स्पष्ट किया कि जिस तरह से हमारी टीम आगे बढ़ रही है. हमारा अगला लक्ष्य विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतना है।

जुलाई से शुरू होगा भारत का श्रीलंका दौरा, जहां टीम को नया कोच मिलेगा
दोनों आयोजनों में वर्तमान टीम खेलेगी: शाह ने कहा कि इन दोनों चैंपियनशिप में वही टीम खेलेगी जो अभी तक खेलती आ रही है और सीनियर इसका हिस्सा होंगे। इसका मतलब फरवरी-मार्च में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बनडे मैचों में वरिष्ठ खिलाड़ी फिट होने की स्थिति में टीम का हिस्सा हो सकते हैं। भारत को इस ट्रॉफी से पाहले श्रीलंका में उसके खिलाफ 3 और न्यूजीलैंड-इंग्लैंड के खिलाफ घर में तीन-हीन मैवों की बनडे सीरीज खेलनी है। जैसी
भारत टी-20 के नए कप्तान की घोषणा जल्द जिम्मेदारी बयनकर्ताओं की है। राणा ने हार्दिक के बारे में कहा कि
विश्वकप से पहले हार्दिक की फॉर्म के बारे में काफी कुछ कहा गया पर हमने और चयनकर्ताओं में उन पर विश्वास बनाकर रखा। हार्दिक ने इस विश्वास को सहमित करके दिखा दिया है। हार्दिक विश्वकप में बतौर उपकप्तान उतरे थे।
टी-20 विश्व चैंपियन बनने के बाद बीसीसीआई सीनियर खिलाड़ियों के अनुभव को दे रही है ज्यादा तयलो।
सप साह ने कहा कि रोहित की टी-20 से विदाई के बाद टीम के नए कप्तान की घोषणा जल्द की जाएगी। क्या रोहित की जगह कपक्षन हार्दिक पंड्या होंगे, इस पर शाह ने कहा कि कप्तान सुनने को
ब्रिजटाउन। टी-20 विश्व चैंपियन भारतीय टीम चक्रवाती तूफान के कारण अभी बारबाडोस में ही फंसी है। सोमवार तड़के तुफान इस कैरेबियाई द्वीप पर पहुंच गया जिसमें भारतीय टीम की स्वदेश रवानगी एक दिन लेट हो गई है। भारतीय टीम पांच सितारा होटल में है। तेज हवाओं के साथ तूफान सोमवार को बारबाडीस और नजदीको द्वीपसमूह पर पहुंच गया। रविवार रात से ही क्षेत्र में लॉकडाउन सी स्थिति है। अगली सूचना तक एयरपोर्ट बंद है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि पहले हमें देखना है कि किस तरह खिलाड़ियों और सभी को सुरक्षित निकाला जाए। सम्मान समारोह के बारे में भारत पहुंचने के बाद सोचेंगे। माना जा रहा था कि टीम सोमवार की चार्टर फ्लाइट से रवाना होगी लेकिन एयरपोर्ट बंद होने के कारण ऐसा नहीं हो पाया। एजेंसी
द्रविड़ ने कोहली से कहा, टेस्ट ट्रॉफी बाकी
नई दिल्ली। राहुल द्रविड़ का भारतीय टीम के कोच का कार्यकाल भले ही समाप्त हो गया हो, लेकिन कार्य के अपने अंतिम दिन उन्होंने विराट कोहली को एक और लक्ष्य दिया है। यह लक्ष्य है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का। टी-20 विश्वकप जीतने के बाद टीम से बातचीत के दौरान जारी बीडियो में द्रविड़ कोहली से कह रहे हैं कि आपने तोनी सफेद बॉक्स की सफलता पूर्वक टिक कार दिया है। एक सात भक्सि बचा हुआ है, उसे भी टिक कर दीजिए। पिढ़ के कहने का मतलब यह था विराट टी-20 विश्वकप, वनडे विश्वकप और चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुके हैं, अप सिर्फ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब बचा है. इसे भी जीतना है।
इस माह होने वाले श्रीलंका दौरे पर होगा नया कोच
तूफान के कारण बारबाडोस में फंसी टीम
शाह ने यह भी स्पष्ट किया कि भारतीय टीम को नया कोच इस माह 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने जा रही तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज से मिलेगा। हालांकि उन्होंने नए कोच का नाम नहीं लिया। राहुल द्रविड़ की जगह गौतम गंभीर भारतीय टीम के नए कोच बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं। क्रिकेट सलाहकार समिति ने गंभीर और डब्ल्यूवी रमन का कोच के लिए इंटरव्यू लिया है।
जिंबाब्वे दौरे पर भारतीय टीम के साथ बतौर कोच वीवीएस लक्ष्मण जाएंगे। साह ने कहा कि मुंर्धा पहुंचने के बाद जल्द ही चयनकर्ता और कोच के नाम घोषणा की जाएगी। शाह ने बताया कि भारत ए की टीम साल के अंत में अऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी।
सिकंदर रजा होंगे टी-20 श्रृंखला में जिंबाब्वे के कप्तान
हरारे। सिंकदर रजा को भारत के खिलाफ पांच टी20 मैचों के लिए सिंघाचे टीम का कप्तान बनाया गया है। खजुलाई से शुरू होगी। टीम सिकंदर, अकरम, बेनेट, कैपबेलटेड इनोसंट महांड, वेस्ले, माहमनी, यस्काट्ना अॅडन, वेसिंग मायर्स नकवी गारवा रिचर्ड, शुबा।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |