डिजिटल अटेंडेंस के विरोध में आज करेंगे प्रदर्शन, सीएम को भेजेंगे ज्ञापन
शिक्षकों ने आज से परिवार सर्वेक्षण का काम न करने का भी किया एलान
लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल अटेंडेंस का विरोध कर रहे शिक्षक सोमवार को फिर विरोध - प्रदर्शन करेंगे। स्कूल समय के बाद दोपहर तीन बजे शिक्षक जिला मुख्यालय पर एकत्र होकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे। इसमें वह अपनी मांग रखेंगे।
शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले - प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर यह ■ धरना प्रदर्शन होगा। मंच के प्रांतीय - संयोजक संतोष तिवारी, योगेश त्यागी, अनिल यादव, सुशील पांडेय, - सुलोचना मौर्या, विजय बंधु, दिलीप चौहान ने संयुक्त रूप बताया कि - शिक्षकों के तार्किक मांगों के समाधान के पहले डिजिटल अटेंडेंस के विरोध - में शिक्षक काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करा रहे हैं।
इसी क्रम में 15 जुलाई को अपनी मांगों के समर्थन में हर जिले में - जिलाधिकारी कार्यालय में धरना,
फिर एक्स पर ट्रेंड किया बॉयकॉट डिजिटल अटेंडेंस
लखनऊ। एक हफ्ते के अंदर प्रदेश के बेसिक विद्यालय के शिक्षकों ने रविवार को एक्स पर फिर से बॉयकॉट डिजिटल अटेंडेंस अभियान चलाया। इसमें सभी शिक्षकों ने बढ़, चढ़कर हिस्सा लिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से चलाए गए अभियान में 10 लाख से ज्यादा शिक्षकों ने ट्वीट किया। संघ के अध्यक्ष डा. दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि यह हैशटैग लगातार तीन घंटे से ज्यादा टॉप ट्रेंड करता रहा। शासन, प्रशासन शिक्षकों की मांग पर गौर करे और जोर, दवाव की प्रक्रिया छोड़े। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में 15 जुलाई को संघ की ओर से हर जिले में स्कूल समय के बाद बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन कर सीएम को संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा।
नई शिक्षक भर्ती के लिए चलाया अभियान
लखनऊ। प्रदेश में नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए भी एक्स पर रविवार को युवाओं ने अभियान चलाया। इसमें 60 हजार से अधिक ट्वीट हुए। प्रदेश अध्यक्ष डीएलएड नीतेश पांडेय ने कहा यदि सरकार जल्द से जल्द शिक्षक भर्ती का विज्ञापन नहीं निकालती है तो प्रदेश भर के डीएलएड, बीएलएड प्रशिक्षु प्रयागराज में आंदोलन के लिए एकत्र होंगे।
प्रदर्शन, ज्ञापन का कार्यक्रम रखा गया है। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा यदि 15 जुलाई के बाद भी हमारी मांगों को पूरा ना किया गया तो संयुक्त मोर्चा 29 जुलाई को महानिदेशक कार्यालय लखनऊ में धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। वहीं यूटा के मीडिया प्रभारी सतेंद्र पाल सिंह ने कहा कि आज शिक्षकों ने एक्स पर एकजुटता दिखाई है। शासन शिक्षकों की 15 सीएल, 30 ईएल, कैशलेश चिकित्सा बिना प्रीमियम की मांग को पूरा करे उसके बाद ही डिजिटल अटेंडेंस का प्रयास करे।
ऑनलाइन अटेंडेंस

0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |