लंबित परीक्षा पर निर्णय के बाद नई भर्ती के लिए होगा अधियाचन
प्रयागराज। प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर लंबित भर्ती परीक्षा पर निर्णय होने के बाद ही नई भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेजा जाएगा।
रिक्त हुए नए पदों का अधियाचन उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से आयोग को भेजा जाना है।
जून-2024 में बड़ी संख्या में शिक्षक सेवानिवृत्त हुए हैं और अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के सैकड़ों पद रिक्त पड़े हैं। अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों के लिए भर्ती परीक्षा कराने से पहले रिक्त हुए नए पदों को भी पुरानी भर्ती में शामिल कर लिया जाए।
अब यह फैसला आयोग को करना है कि पुराने विज्ञापन में नए पदों को शामिल किया जाना है या नहीं।आयोग में अब तक स्थायी
बड़ी संख्या में खाली हुए हैं असिस्टेंट प्रोफेसर के पद
अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हुई है जबकि परीक्षाओं से जुड़े नीतिगत निर्णय अध्यक्ष को ही लेने हैं। सूत्रों का कहना है कि अगर आयोग की ओर से उच्च शिक्षा निदेशालय से नए पदों का अधियाचन मांगा जाता है तो निदेशालय अधियाचन भेजेगा और यदि आयोग 1017 पदों पर ही भर्ती के लिए परीक्षा कराता है तो निदेशालय तभी अधियाचन भेजेगा, जब पुरानी भर्ती परीक्षा शुरू करा दी जाएगी।
ठीक यही स्थिति अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहा. अध्यापक (टीजीटी) / प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती परीक्षा का भी है। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की तरह टीजीटी/पीजीटी के 4163 पदों पर भर्ती के लिए भी अगस्त-2022 में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |