सौगात : सोना-चांदी सस्ते होंगे
सोना- चांदी के दाम हाल के कुछ महीनों से उबाल पर हैं। आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही इन कीमती धातुओं के दाम आने वाले दिनों में कम हो सकते हैं। वित्त मंत्री ने मंगलवार को बजट में सोने और चांदी पर मूल सीमा शुल्क को घटाकर छह प्रतिशत कर दिया है। इस शुल्क कटौती से से सोने- चांदी के दाम कम होंगे।
कीमती धातुओं के सिक्कों, सोने/चांदी फाइंडिंग और सोने तथा चांदी की छड़ पर मूल सीमा शुल्क 15 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत करने की घोषणा ऑस्मियम, रूथेनियम और इरीडियम पर शुल्क 15.4 प्रतिशत से घटाकर 6.4 प्रतिशत करने का प्रस्ताव है।
वहीं, मोबाइल फोन, मोबाइल पीसीबीए और मोबाइल चार्जर पर बीसीडी (मूल सीमा शुल्क) को घटाकर 15 प्रतिशत किया जाएगा। उधर, अमोनियम नाइट्रेट पर सीमा शुल्क बढ़ाकर 10 प्रतिशत तथा गैर बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक पर 25 प्रतिशत किया जाएगा। तीन हजार रुपये से अधिक लुढ़के दाम
सोने-चांदी पर सीमा शुल्क घटाने की घोषणा के बाद आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 3,350 रुपये लुढ़ककर 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि चांदी की कीमत भी 3,500 रुपये या चार प्रतिशत लुढ़ककर 87,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 91,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। सोना 3,350 रुपये अथवा 4.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।विशेषज्ञ की राय अंजू गुप्ता, कमोडिटी विशेषज्ञ वैश्विक कारकों पर नजर

मेरा मानना है कि हालिया बजट घोषणा के बाद घरेलू सर्राफा कीमतों में अस्थिरता जारी रहने की संभावना है। जब तक कीमत पूरी तरह से कम न हो जाए, तब तक व्यापारियों को नई खरीदारी से बचना चाहिए। सीमा शुल्क में की गई कटौती का असर घरेलू स्तर पर ही दिखाई दे सकता है।
वैश्विक स्तर पर सोना-चांदी की कीमतें अपने स्तर पर चलेंगी। शुल्क में
कटौती का घरेलू असर सीमित समय तक ही दिखाई दे सकता है। अगर वैश्विक स्तर पर कीमतों धातुओं के दाम में उछाल आता है तो भारत में भी इनकी कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना बनी रहेगी। अब बाजार और धातु कारोबारियों की नजरें अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों पर फैसले, भू- राजनीतिक तनाव, चीन की सोने को लेकर बढ़ती मांग पर रहेगी।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |