यूपी को मिलेंगे 2.44 लाख करोड़ नौकरी व रोजगार के रास्ते खुलेंगे|
लखनऊ। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के टैबलेट से इस बार किसानों, युवाओं, महिलाओं और सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों के लिए सौगातें निकली हैं। मोदी सरकार 3.0 के आम बजट 2024-25 में किए गए प्रावधानों से यूपी के विकास को रफ्तार मिलना तय है। सीतारमण के भाषण के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कहा कि यह विकासोन्मुखी बजट है।
यूपी को केंद्र से चालू वित्त वर्ष में 2.43 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे। यह अंतरिम बजट से 7482 करोड़ रुपये ज्यादा है। सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों के लिए की गई घोषणाओं के आधार पर उम्मीद है कि यूपी में करीब 72 लाख नए उद्यमी पैदा होंगे।
एक फरवरी को आए अंतरिम बजट में केंद्रीय करों में यूपी का अंश 218816.84 करोड़ रुपये था, जो अब 223737.23 करोड़ हो गया है। केंद्र की ओर से 50 साल के लिए व्याज मुक्त लोन के तहत यूपी को पिछले वित्त वर्ष में 17938 करोड़ मिले थे, जो चालू वित्त वर्ष में 20,500 करोड़ रुपये होंगे।
40,000 करोड़ हाईवे के लिए
यूपी में हाईवे के लिए चालू वित्त वर्ष में करीब 40 हजार करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। यही नहीं, प्रदेश में करीब दो हजार नए ग्रामीण मार्ग बन सकेंगे।
नौजवानों, छात्रों, किसानों और छोटे मझोले उद्यमियों पर विशेष फोकस कर्ज गारंटी योजना से बनेंगे 22
लाख नए उद्यमी बजट से यूपी की 20 लाख इकाइयों को संजीवनी मिलेगी। वहीं, एक करोड़ कामगारों को छत मिलेगी। कर्ज गारंटी योजना यूपी के उद्यमियों को राहत देगी। वहीं, करीब 22 लाख नए उद्यमी तैयार होंगे। 24 मुद्रा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का फायदा यूपी को मिलेगा। अभी यूपी में 76.79 लाख मुद्रा लोन बांटे गए हैं। सीमा बढ़ने से प्रदेश में 24 लाख नए उद्यमी तैयार होंगे। लोन कितना दिया जाए, इसके लिए नया कर्ज आकलन मॉडल लोन की रफ्तार बढ़ाएगा।
यूपी में प्राकृतिक खेती को विस्तार
बजट में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया गया है। इससे पूर्वांचल और मध्य यूपी को फायदा मिलेगा। अभी सिर्फ बुंदेलखंड के सात जिलों में प्राकृतिक खेती हो रही है।
15 करोड़ लोगों को अगले पांच साल मुफ्त राशन
100 आईटीआई अपग्रेड होने की आस केंद्र की ओर से 1000 आईटीआई को हब और स्पोक व्यवस्था में अपग्रेड करने की घोषणा की गई है। इसमें यूपी की 100 आईटीआई को शामिल करने की उम्मीद है।
ट्रेड्स योजना सुधारेगी उद्यमियों की माली हालत यूपी में एमएसएमई सेक्टर में 15,757 करोड़ रुपये एनपीए हो चुके हैं। ट्रेड्स योजना 20 लाख उद्यमियों की माली हालत सुधारेगी। पीपीपी मोड पर आवास बनाने से 10 लाख को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
लाख उद्यमी मुद्रा योजना की सीमा बढ़ाए जाने से होंगे लाभान्वित 223737.23
करोड़ रुपये केंद्रीय करों में हो गया उत्तर प्रदेश का अंश
02 लाख युवाओं को इंटर्नशिप योजना से होगा फायदा 50
बजट में घोषित 12 में से कम से कम दो औद्योगिक पार्क यूपी में लाए जाएंगे। - राकेश सचान, एमएसएमई, रेशम व खादी मंत्री, यूपी सरकार बजट से यूपी के 50 लाख छात्रों की उम्मीदें जगी हैं। वे कम ब्याज दर पर एजुकेशन लोन ले सकेंगे। अभी परिवार की आय निर्धारित सीमा से ज्यादा होने के कारण इन्हें प्रदेश की छात्रवृत्ति व शुल्क भरपाई योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि बढ़ाने से यूपी में करीब 15 करोड़ लाभार्थियों को अगले पांच साल तक फायदा मिलता रहेगा। लाख छात्रों की जगी उम्मीद बजट देशवासियों की आकांक्षाओं और अमृतकाल के संकल्पों को पूरा करने वाला सिद्ध होगा। यह बजट रामराज्य की
अवधारणा साकार करेगा। -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |