केपी ट्रेनिंग में बीएड की काउंसिलिंग छह से होगी
प्रयागराज, कार्यालय। केपी ट्रेनिंग कॉलेज प्रशासन ने शुक्रवार को बीएड में प्रवेश का कटऑफ जारी कर दिया है। प्राचार्या प्रो. अंजना श्रीवास्तव ने बताया कि संबंधित सूचना महाविद्यालय के सूचना पट्ट तथा वेबसाइट www. kptc. ac. in पर अपलोड कर दी गई है। अपने विषय तथा वर्ग के अनुसार अभ्यर्थी दिए गए समय पर महाविद्यालय में अपने समस्त अभिलेखों की मूल तथा छाया प्रति के साथ काउंसिलिंग के लिए उपस्थित हों।
जारी कटऑफ के अनुसार कला वर्ग में 134 या इससे अधिक अंक वाले छह अगस्त को सुबह 11 से दो बजे के मध्य काउंसिलिंग करा सकते हैं। विज्ञान वर्ग में 128 या इससे अधिक अंक वाले सात अगस्त को, इसी दिन कॉमर्स वर्ग में 81 या इससे अधिक अंक पाने वालों को बुलाया गया है। आठ अगस्त को इविविः पीजी के नौ विषयों का नया कटऑफ जारी
इविवि में परास्नातक में प्रवेश 29 जुलाई से शुरू है। शुक्रवार को 11 विभागों ने नया कटऑफ जारी किया। एमए मॉस कम्युनिकेशन में अनारक्षित 115, ओबीसी 62, एससटी 86, ईडब्ल्यूएस के 98 अंक वाले पांच अगस्त से पंजीकरण कर सकेंगे। एमए दर्शनशाख अनारक्षित 62 या इससे अधिक, एमए-एमएससी गणित में अनारक्षित 133, ओबीसी में 116, एससी 90, एसटी 68 व ईडब्ल्यूएस के 116 या इससे अधिक अंक पाने वाले चार से पंजीकरण कर सकेंगे।
कला वर्ग में ओबीसी 118, साइंस वर्ग में ओबीसी के 110 या इससे अधिक अंक वाले। कॉमर्स वर्ग में ओबीसी के सभी को बुलाया गया है।

0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |