केंद्र सरकार और आरबीआई की सलाह पर आकर्षक योजनाएं लाने पर विचार
तैयारी : बैंक में धन रखने वालों को अधिक ब्याज मिलना संभव
■ अरुण चट्ठा
नई दिल्ली। बैंकों में सावधि जमा (एफडी) समेत अन्य योजनाओं में पैसा जमा करने वाले लोगों को अब पहले ज्यादा व्याज मिल सकता है। बैंक अपनी योजनाओं को आकर्षक बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। आने वाले कुछ दिनों में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा इसकी घोषणा किए जाने की संभावना है। खासकर छोटी अवधि से जुड़ी योजनाओं को बैंक ज्यादा आकर्षक बनाने जा रहे हैं।
बैंक में धन रखने वालों को अधिक ब्याज मिलना संभव
बीते कुछ वर्षों के दौरान बैंकों में जमा धनराशि घटी है। इसका बड़ा कारण अब लोग अपनी बचत को उन जगहों पर लगा रहे रहे हैं, जहां ज्यादा रिटर्न मिल रहा है। इसके लिए लोग अपनी जमा पूंजी को जोखिम भरी योजनाओं में लगाने से भी नहीं कतरा रहे हैं। ऐसे में बैंकों से कहा गया है कि वे आकर्षक योजनाएं पेश करें। शनिवार को निदेशक मंडल की बैठक में भी यह मुद्दा उठा था।
अधिक जोखिम कवर दे सकते हैं |
इसी बीच सार्वजनिक क्षेत्र के दिग्गज बैंक से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी कहते हैं कि सभी बैंक इस पर मार्च से काम कर रहे हैं। कुछ बैंकों ने अपनी एफडी को आकर्षक बनाया है, लेकिन अब इसमें बड़े बदलाव का समय आ गया है। अब बैंक एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने के साथ ही जोखिम कवर (दुर्घटना बीमा) जैसा ऑफर भी देने पर विचार कर रहे हैं। कई बैंकों ने बचत खाते पर दुर्घटना बीमा पांच लाख रुपये कर दिया है। हालांकि, इसके साथ ही बैंक खाते में न्यूनतम धनराशि का नियम भी बढ़ाया है, जिससे कि लोग बचत खाते में भी कुछ धनराशि को रोके रखें। लेकिन शेयर बाजार व अन्य निवेश विकल्पों में अब अच्छा रिटर्न मिल रहा है, जिस कारण से बैंकों को भी इसे आकर्षक बनाना होगा।
बैंक में धन रखने वालों को अधिक ब्याज मिलना संभव
बीते वर्षों में निफ्टी इंडेक्स से रिटर्न की स्थिति |एफडी पर रिटर्न की स्थिति |

दूसरी जगहों पर मिल रहा ज्यादा मुनाफा

0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |