एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए दो स्तरीय परीक्षा का प्रस्ताव
प्रयागराज। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती दो स्तरीय परीक्षा माध्यम से कराई जाएगी। सोमवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में प्रतियोगी छात्र मोर्चा के बैनर तले एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से यह जानकारी दी गई। प्रतियोगी छात्रों ने बताया कि उन्होंने आयोग में प्रशासनिक अधिकारी पवन मौर्य को ज्ञापन सौंपा।
प्रशासनिक अधिकारी ने वार्ता के दौरान बताया कि एलटी एवं
प्रवक्ता जीआईसी के पदों की समकक्ष अर्हता विवाद का समाधान हो चुका है। सर्विस रूल पर अनुमति एवं एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती दो स्तरीय परीक्षा के माध्यम से कराए जाने का प्रस्ताव शासन के पास भेजा गया है। अनुमति मिलते ही विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा।
इसे पूर्व वर्ष 2018 में यह भर्ती एकल परीक्षा के माध्यम से हुई थी। यह भी बताया गया कि एलटी जीआईसी 2018 की तृतीय अवशेष श्रेष्ठता सूची पर आयोग ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है।

0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |