अभ्यर्थियों के लिए आज कल चलेंगी स्पेशल ट्रेनें सिपाही भर्ती
लखनऊ। सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आए अभ्यर्थियों के लिए रेलवे 30 और 31 अगस्त को विशेष ट्रेन चलाएगा। ये परीक्षा स्पेशल लखनऊ से मुरादाबाद और लखनऊ से वाराणसी के बीच चलेगी। सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन नंबर 04269 स्पेशल ट्रेन लखनऊ से रात 8.30 बजे चलकर सुबह 4.30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन हरदोई, शाहजहांपुर व बरेली में रुकेगी। जबकि ट्रेन नंबर 04270 स्पेशल ट्रेन लखनऊ से शाम 7.20 बजे चलकर रात 2.55 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यह ट्रेन बाराबंकी, रुदौली, अयोध्या कैंट, जौनपुर स्टेशनों पर रुकेगी। ऐसे ही ट्रेन नंबर 04271 स्पेशल ट्रेन लखनऊ से रात आठ बजे चलकर रात सवा दो

बजे वाराणसी पहुंचेगी। इन ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के दो दो अतिरिक्त डिब्बे लगेंगेः ट्रेन नंबर 14308 बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस में 29 से 31 अगस्त तक। ट्रेन नंबर 14307 प्रयागराज संगम बरेली एक्सप्रेस में 1 से तीन सितंबर तक
रेलवे स्टेशन और बस अड्डे से मिलेंगी सिटी बसेंः ट्रेन से आने वाले अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए रेलवे स्टेशन पर सिटी बसों की व्यवस्था रहेगी। सिटी बसों में अभ्यार्थियों को प्रवेश पत्र दिखाकर निःशुल्क सफर कराया जाएगा। सिटी बसों में निःशुल्क सफर करने की सुविधा की मंजूरी दी गई है। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग और अवध बस स्टेशन से बसों की सेवाएं लगातार संचालित की जाएंगी। इन सेवाओं में साधारण से लेकर एसी बसें शामिल की गई हैं।
एक सितंबर तक मुफ्त बस सेवा मिलेगी
लखनऊ। सिपाही भर्ती के चौथे और पांचवे चरण की परीक्षा 30 और 31 अगस्त के मद्देनजर फिर रोडवेज बसों में मुफ्त में सफर का मौका मिलेगा। परीक्षार्थी तारीख के एक दिन पहले से एक दिन बाद तक रोडवेज बसों में प्रवेश पत्र दिखाकर निःशुल्क बसों से सफर कर सकेंगे। वहीं परीक्षा के चलते 30 अगस्त को सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर दो से छह बजे तक ट्रैफिक बदला रहेगा। सभी वाहन नीलगिरी तिराहा से नारी निकेतन तिराहा के बीच नहीं चलेंगे। परिवर्तन चौराहे से स्वास्थ्य भवन चौराहा तक वन-वे रहेगा। स्वास्थ्य भवन चौराहा से परिवर्तन चौराहा वाहन जा सकेंगे
63 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा आज से
प्रयागराज। सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन शुक्रवार और शनिवार को एक बार फिर होगा। जिले के 63 परीक्षा केंद्रों पर दो दिनों में चार पालियों में 91 हजार 488 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के एक दिन पहले सभी 63 सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने तैयारियों को एक बार फिर परखा। सभी अफसरों को हिदायत दी गई कि परीक्षा के दौरान पूरी तरह से चौकसी रखी जाए और केंद्र पर सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट हर वक्त तैनात रहेंगे। परीक्षा से ठीक दो घंटे पहले परीक्षार्थियों का प्रवेश होगा और परीक्षा समय से आधे घंटे पहले केंद्र को बंद कर दिया जाएगा।
सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन जिले में पांच दिनों की 10 पालियों किया जा रहा है। 23, 24 और अगस्त को छह पालियों में परीक्षा में 25 का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से हो चुका है। दूसरे चरण में 30 व 31 अगस्त को परीक्षा होनी है। प्रत्येक पाली में 22,872 परीक्षार्थियों को बुलाया गया है। परीक्षा से ठीक एक घंटे पहले सेक्टर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में प्रश्नपत्र पहुंचाए जाएंगे, जबकि केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में प्रश्नपत्र खोले जाएंगे। परीक्षा के एक दिन पहले सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट केंद्रों पर गए और वहां पर उसी प्रकार रिहर्सल की जैसे परीक्षा के दौरान होनी है। एडीएम सिटी मदन कुमार ने बताया कि तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। सभी अफसर सुबह से तैनात रहेंगे।
परीक्षा व को लेकर सभी तैयारियां पूरी हैं। हर सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट को उनके दायित्वों के बारे में जानकारी दी गई है। टीमें सुबह से ही अपने काम में लगी रहेंगी। नवनीत सिंह चहल, जिलाधिकारी
अतिरिक्त बसें चलेंगी
प्रयागराज । सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज की ओर से आज से तीन दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है। परीक्षार्थियों को यात्रा की फ्री सेवा उपलब्ध होगी। 200 अतिरिक्त बसें चलाने के साथ विभिन्न रूटों पर फेरे भी बढ़ाए जाएंगे। रोडवेज के अफसरों ने बताया कि पिछली बार पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 70 हजार परीक्षार्थियों ने बसों से मुफ्त आवागमन किया था। आरएम एमके त्रिवेदी ने बताया कि इस अभियान का नोडल अधिकारी सिविल लाइंस के एआरएम जयकरन सिंह को बनाया गया है।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |