राज्य कृषि सेवा भर्ती परीक्षा आज
प्रयागराज। सम्मिलित राज्य कृषि
सेवा परीक्षा-2024 के तहत 268 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 18 अगस्त को होने जा रही है। इस बार एक पद के लिए 153 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। यानी पिछली भर्ती के मुकाबले इस बार स्पर्धा ज्यादा कठिन होने जा रही है। पिछली भर्ती में एक पद पर 131 अभ्यर्थियों की दावेदारी थी।
इस बार सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2024 के लिए 40923 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा के लिए प्रयागराज समेत लखनऊ, कानपुर नगर, गोरखपुर और मेरठ में कुल 91 केंद्र बनाए हैं। परीक्षा एक पाली में सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से डेढ़ घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा और परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 45 मिनट पहले गेट बंद कर दिया जाएगा।
दो घंटे की प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थियों को वस्तुनिष्ठ/ बहुविकल्पीय प्रकार के 120 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। इनमें से 40 प्रश्न सामान्य अध्ययन और 80 प्रश्न कृषि विषय से संबंधित होंगे। परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी और प्रत्येक प्रश्न के लिए 2.5 (ढाई अंक) निर्धारित होंगे।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |