पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों से सत्याग्रह पर पूछे गए सवाल
300 प्रश्नों के लिए दो घंटे जूझते रहे अभ्यर्थी, कई सवालों ने उलझाया

पुलिस भर्ती परीक्षा दो पालियों में हुई। पहली और दूसरी पाली की परीक्षा में अभ्यर्थियों से 300-300 प्रश्न पूछे गए थे। दो घंटे की इस परीक्षा में गणित, सामान्य ज्ञान, रीजनिंग के सवाल पूछे गए थे।
सोनभद्र से आए अभ्यर्थी सूरज ने बताया कि पिछली बार प्रश्न काफी आसान आया था, लेकिन इस बार ऐसे कई प्रश्न पूछे गए जो पूरी तरह से उलझा कर रख दिए। कई प्रश्न तो ऐसे थे, जिनका जवाब दे पाना काफी मुश्किल था। बताया कि इस प्रश्नों में पूछा गया था कि भारत में महात्मा गांधी के नेतृत्व में पहला सफल उदाहरण क्या था। इसी तरह से कई और प्रश्न आए थे। हालांकि
30 व 31 अगस्त को होगी परीक्षा
डीसीपी ने बताया कि लगातार तीन दिन परीक्षा होने के बाद अब इसे चार दिन के लिए विराम दे दिया गया है। अब परीक्षा की अगली तारीख 30 और 31 अगस्त है। बता दें कि इससे पहले 23 व 24 25 अगस्त को परीक्षा हुई थी।
कई ऐसे प्रश्न थे, जिनका जवाब देना काफी आसान था।
तीसरे दिन 22 फीसदी अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा
प्रयागराज। तीसरे दिन परीक्षा में 22 फीसदी अभ्यर्थी गायब रहे। कुल 45 हजार में से महज करीब साढ़े 35 हजार अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी है। पहले व दूसरे दिन की तरह तीसरे दिन परीक्षा शांतिपूर्वक हुई। पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर जनपद में कुल 63 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर रविवार को कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। यह सुरक्षा दोनों पालियों में देखने को मिली। केंद्र के अंदर जाने पर पुलिस का कड़ा पहरा था। कई लेयरों में अभ्यर्थियों की चेकिंग की गई। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 से 5 बजे तक हुई। दोनों ही पालियों में कुल 35,744 अभ्यर्थियों को परीक्षा देना था। शाम को परीक्षा छूटने के बाद पता चला कि इसमें करीब 78 फीसदी ही अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। वहीं, सिपाही भर्ती परीक्षा के नोडल अधिकारी डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि तीसरे दिन की परीक्षा में करीब 22 फीसदी अभ्यर्थी गायब रहे।
इस तरह के प्रश्न पूछे
भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का उद्देश्य क्या है?
■ भारत छोड़ो अंदोलन किसके जवाब में किया गया?
■ भारत में महात्मा गांधी के नेतृत्व में सत्याग्रह का पहला सफल उदाहरण?
■ यूपी का कौन सा शहर हिंदी और संस्कृत भाषाओं में विशेषज्ञता वाले शैक्षणिक संस्थानों के लिए जाना जाता है?
■ भविष्य वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं को आकार देने में एआई की क्या भूमिका है?
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |