प्रदेश में अब 10500 सीटों पर होगी काउंसिलिंग
लखनऊ। प्रदेश के सात मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स शुरू करने की अनुमति मिलने के बाद अब सीटों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है। डीजीएमई किंजल सिंह ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज आगरा में 72 सीटें बढ़ी हैं। अब यहां 200 सीटें हो गई हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज मेरठ में 50 सीटें बढ़ी हैं। ऐसे में यहां 150 सीटें हो गई हैं। पीपीपी मोड में शामली स्थित कॉलेज को 150, महाराजगंज के कॉलेज को 150 और संभल के कॉलेज को 50 सीटें, गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज गोरखपुर को 50 सीटें और हापुड़ के जीएस मेडिकल कॉलेज में 100 सीटों पर पहले ही दाखिले की अनुमति मिल चुकी है। इस तरह अब प्रदेश में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 4,550 सीटों और निजी क्षेत्र की 5,600 सीटों और पीपीपी मोड की 350 सीटें हो गई हैं। इस तरह प्रदेश में कुल 10,500 सीटों पर दाखिले के लिए काउंसिलिंग कराई जाएगी।
■ इनके लिए होगी दोबारा अपील चंदौली, गोंडा, लखीमपुर, सोनभद्र, औरैया और कुशीनगर स्थित मेडिकल कॉलेज में अभी पढ़ाई के लिए अनुमति नहीं मिली है। महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा (डीजीएमई) किंजल सिंह ने बताया कि इन कॉलेजों के लिए एनएमसी में दोबारा अपील की जाएगी।

0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |