आउटसोर्सिंग से होगी एजुकेटर की भर्ती, मिलेगा 10313 रुपये मानदेय
लखनऊ। प्रदेश के सभी 75 जिलों में आंगनबाड़ी केंद्र से युक्त 10684 विद्यालयों में एक-एक एजुकेटर की भर्ती होगी। यह भर्ती आउटसोर्सिंग से प्रतिमाह 10313 रुपये के मानदेय पर होगी। चयन प्रक्रिया 30 सितंबर तक जेम पोर्टल से होगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने इस संबंध में सभी
आंगनबाड़ी केंद्र युक्त प्राथमिक
विद्यालयों में होगी तैनाती
बीएसए को पत्र लिखा है। इन एजुकेटरों का मुख्य कार्य तीन से छह वर्ष के बच्चों को औपचारिक शिक्षा के लिए तैयार करना होगा। इनके चयन के लिए जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में एक समितिका गठन किया गया है। समिति में डायट प्राचार्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी और वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा को सदस्य तथा बीएसए को सदस्य सचिव बनाया गया है। आवेदक की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विवि से स्नातक परीक्षा गृह विज्ञान मुख्य विषय के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। आयु एक जुलाई 2024 को 40 वर्ष से अधिक तथा न्यूनतम 18 वर्ष से कम न हो।
संविदा परिचालकों की सीधी भर्ती होगी
लखनऊ। संविदा पर 10 हजार बस परिचालक की भर्ती संविदा सेवा नियमावली की शर्तों के मुताबिक होगी। जहां हर 11 माह के अनुबंध पर संविदा कर्मी भर्ती होंगे। यह भर्ती आउटसोर्स के जरिए नहीं होगी, बल्कि रोडवेज अपनी शर्तों पर सीधे तौर पर अनुबंध कर भर्ती करेगा।
शर्तों में प्रति किलोमीटर बस संचालन के आधार पर वेतन के अलावा प्रोत्साहन भत्ता भी दिया जाएगा। इसके लिए तय किमी से अधिक बस संचालन और ड्यूटी के दिनों के आधार पर प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा। परिवहन निगम पीआरओ अजीत सिंह के मुताबिक परिवहन मंत्री के निर्देश पर संविदा परिचालकों की सीधी भर्ती का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
1100 मृतक आश्रित नियमित बस कंडक्टर बनेंगेः संविदा पर बस कंडक्टरों की भर्ती के साथ रोडवेज में करीब 1100 मृतक आश्रितों की भर्ती भी शासन में लंबित हैं। इनकी भर्ती नियमित बस कंडक्टर के तौर पर होनी हैं। इस संबंध में निगम मुख्यालय से पुनः शासन भेजे गए प्रस्ताव पर इसी महीने मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही हैं।
एजुकेटर के चयन के लिए समिति का गठन हुआ
लखनऊ। यूपी में ईसीसीई एजुकेटर की भर्ती के संबंध में डीजी स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है। इन ईसीसीई एजुकेटरों का मुख्य कार्य तीन से छह वर्ष के बच्चों को औपचारिक शिक्षा के लिए तैयार करना होगा। ये प्रधानाध्यापक के निर्देशन में काम करेंगे। चयन के लिए डीएम की अध्यक्षता में समिति बनी है। समिति में डायट प्राचार्य, जिला सेवायोजन अधिकारी और वित्त- लेखाधिकारी सदस्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव बनाया गया है।
एजुकेटर भर्ती के लिए ये आवेदक पात्र होंगे
इस भर्ती में आवेदन को ऐसे सभी अभ्यर्थी पात्र होंगे जो विधि द्वारा स्थापित, यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा गृह विज्ञान मुख्य विषय के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से पास होंगे। आरक्षित वर्गों को पांच प्रतिशत छूट। ऐसे अभ्यर्थी भी पात्र होंगे जो नर्सरी अध्यापक शिक्षा, एनटीटी, सीटी (नर्सरी) या डीपीएसई में दो वर्ष डिप्लोमा, समकक्ष योग्यता पा रखते हैं। ऐसे पात्र होंगे जिनकी आयु एक जुलाई 2024 को 40 वर्ष से अधिक, न्यूनतम 18 वर्ष से कम न हो।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |