सिपाही भर्ती परीक्षा में अब तक 20 गिरफ्तार, 17 मुकदमे दर्ज
लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा सिपाही के 60244 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के दूसरे दिन पूरे प्रदेश में कुल 14 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। इस तरह परीक्षा के संबंध में पिछले तीन दिनों में कुल 20 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं और कुल 17 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। शनिवार को पूरे प्रदेश में कुल 72 संदिग्ध अभ्यर्थी पाए गए।
इन्हें परीक्षा देने दिया गया है लेकिन इनकी बाद में जांच की जाएगी। इस बीच दूसरे दिन की सिपाही भर्ती परीक्षा भी शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गई। दावा किया गया है कि किसी भी केंद्र पर कोई गड़बड़ी होने की सूचना नहीं है। परीक्षा में दूसरे दिन दोनों पालियों में कुल 963676 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, लेकिन केवल 824573 अभ्यर्थियों ने ही प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था। इसमें से पहली पाली की परीक्षा में 321322 व दूसरी पाली की परीक्षा में 336121 अभ्यर्थियों समेत कुल 657443 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह पाली पाली में 30 व दूसरी पाली में 42 अभ्यर्थी संदिग्ध पाए गए। परीक्षा के दूसरे दिन शनिवार को डीजीपी प्रशांत कुमार ने लखनऊ विश्वविद्यालय एवं नेशनल पीजी कॉलेज लखनऊ स्थित परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।
लखनऊ में पर्चा लीक का झांसा देकर वसूली में एक धरा गया
लखनऊ । एसटीएफ ने टेलीग्राम पर 'यूपी पुलिस कांस्टेबिल पेपर लीक्ड' नाम से चैनल बनाकर अभ्यर्थियों से रुपये वसूल रहे युवक को गिरफ्तार किया है। भदोही के इस युवक ने छह अभ्यर्थियों को झांसा देकर वसूली की थी। परीक्षा से कुछ समय पहले गिरोह ने परीक्षा का पुराना पेपर एडिट कर चैनल पर डाल दिया था। । यह पेपर परीक्षा परीक्षा में में नहीं आया तो कई अभ्यर्थियों ने शिकायत की।

0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |