पत्रांकः-07/विविध-30/2021 (खण्ड)... 1244 शिक्षा विभाग, बिहार (प्राथमिक शिक्षा निदेशालय)
प्रेषक.
मिथिलेश मिश्र, भा0प0से0, निदेशक, प्राथमिक शिक्षा
सेवा में,
सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, बिहार।
पटना, दिनांक 06/8/2024
विषयः- प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक (Head Teacher) की नियुक्ति हेतु संशोधित रोस्टर उपलब्ध कराने के संबंध में।
प्रसंग :- विभागीय पत्रांक-07/विविध-30/2021 (खण्ड)-2253, दिनांक 12.12.2023 एवं बिहार लोक सेवा आयोग के विज्ञापन सं0-25/20241
महाशय,
उपर्युक्त प्रासांगिक विषय के संबंध में कहना है कि प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के 40,247 पदों पर बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से नियुक्ति हेतु सामान्य प्रशासन विभाग के पत्रांक-21485 दिनांक 22.11.2023 के आलोक में आपके द्वारा रोस्टर उपलब्ध कराया गया था जिसे समेकित करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचना भेजी गई थी।
कतिपय न्यायादेश के आलोक में पचास प्रतिशत आरक्षण के अनुरूप रोस्टर क्लीयरेंस की कार्रवाई की जानी है। PRAYAGRA EDUDAT ON
अतः उपर्युक्त के संदर्भ में निदेशानुसार कहना है कि प्रधान शिक्षक की नियुक्ति हेतु पचास प्रतिशत आरक्षण के अनुरूप नियमानुसार रोस्टर क्लीयरेंस के पश्चात् संलग्न विहित प्रपत्र के हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी में एक सप्ताह के भीतर प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें।
इसे कृपया अत्यावश्यक समझा जाय। अनुलग्नक यथोक्त ।
Video
विश्वासभाजन,
06/8/2014
(मिथिलेश मिश्र) निदेशक, प्राथमिक शिक्षा
ज्ञापांक :-07/विविध-30/2021 (खण्ड) 1244 पटना, दिनांक 0.6.18.12.024 प्रतिलिपि :- सभी जिला पदाधिकारी, बिहार को अनुलग्नक की प्रति के साथ सूचना एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित।
06/8/2024
निदेशक, प्राथमिक
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |