उत्तर प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड 19 सी, तुलसी गंगा कॉम्पलेक्स, विधानसभा मार्ग, लखनऊ, उत्तर प्रदेश-226001
सूचना/विज्ञप्ति
उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग में कर्मशाला कर्मचारी के पदों पर सीधी भर्ती-2022 अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण हेतु अर्ह अभ्यर्थियों की सूचना।
संख्या-पीआरपीबी-एक-3 (39)/2023 पार्ट-4 (विज्ञप्ति)
दिनांक: अगस्त 07,2024
उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग में कर्मशाला कर्मचारी के रिक्त 120 पदों पर सीधी भर्ती-2022 की विज्ञप्ति दिनांकित 06.01.2022 के कम में उ०प्र० पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा ऑनलाइन लिखित परीक्षा दिनांक 29.01.2024 से 30.01.2024 तक (कुल 03 पालियों में) उ०प्र० के विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित की गयी थी।
2- उक्त ऑनलाइन लिखित परीक्षा एक से अधिक पालियों में आयोजित किये जाने के कारण विज्ञप्ति में निहित प्रावधानों के अनुसार अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों का प्रसामान्यीकरण किया गया है।
3-ऑनलाइन लिखित परीक्षा के बाद अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण
हेतु अभ्यर्थियों को आहूत करने हेतु नियमावली के प्रावधानों, विज्ञप्ति में उल्लिखित प्रकिया, शासनादेश
एवं एतद्विषयक मा० न्यायालय के आदेशों के कम में श्रेष्ठता एवं आरक्षण के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुये, संलग्न सूची में अंकित कुल 370 अभ्यर्थियों को अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण हेतु आहूत किया जा रहा है।
4- विभिन्न श्रेणी के अर्न्तगत अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण हेतु बुलाये जाने वाले अभ्यर्थियों के कटऑफ अंक निम्नवत हैं। समान कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण में शामिल किया जा रहा है।
5- उक्त अभ्यर्थियों के अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण की कार्यवाही माह सितम्बर, 2024 में किया जाना प्रस्तावित है। उक्त हेतु स्थान, तिथि एवं समय की विस्तृत सूचना बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर पृथक से प्रकाशित की जायेगी ।
6- अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण में सफल अभ्यर्थियों को अर्हकारी प्रकृति की शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने हेतु अवसर प्रदान किया जायेगा तथा उसमें सफल अभ्यर्थियो को उनके ऑनलाइन लिखित परीक्षा में प्राप्त प्रसामान्यीकृत अंक तथा शासनादेश के अनुसार अनुमन्य आरक्षण के आलोक में उपलब्ध पदों की संख्या के सापेक्ष चयन हेतु विचार किया जायेगा।

0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |