परिवहन निगम में अब समूह ग की भर्ती आयोग करेगा

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम में मौजूदा भर्ती की प्रक्रिया में बदलाव कर दिया है। समूह ग के पदों पर भर्ती उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) करेगा। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के स्तर पर होने वाली समूह ख के पदों की भर्ती उप्र लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के स्तर से कराने का फैसला किया गया है। विभाग के प्रस्ताव को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी दे दी है।
रोडवेज निगम में समूह क के 61, समूह ख के 187 और समूह ग के 19143 पद हैं। समूह ख के पदों पर अभी तक यूपीएसएसएससी के जरिये भर्ती होती थी। इसमें सहायक प्रबंधक, सहायक प्रबंधक (वाणिज्य) आदि पद हैं। अब भर्ती
पदवार शैक्षिक योग्यता में भी होगा बदलाव : सूत्रों के मुताबिक तकनीकी पदों में आईटीआई से लेकर बीटेक तक की योग्यता जोड़ी जाएगी। जबकि प्रबंधन से जुड़े पदों में न्यूनतम स्नातक तक की योग्यता रखी जाएगी। शैक्षिक योग्यता के साथ ही आयु सीमा एवं पदनाम भी बदला जाएगा। कैबिनेट की बैठक में इस संशोधन के लिए शासकीय आदेश जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
यूपीपीएससी के जरिये होगी। इसी तरह समूह ग के पदों पर अभी तक भर्तियां निगम के चयन बोर्ड द्वारा होती थी। अब स्टेशन प्रभारी, मैकेनिक, चालक, परिचालक आदि पदों पर भर्ती यूपीएसएसएससी करेगा।
पुलिस-सेना में भर्ती की निशुल्क तैयारी कराएगा केंद्र,यूपी से होगी शुरुआत सीमा शर्मा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार अब युवाओं को सेना और पुलिस में भर्ती की निशुल्क तैयारी करवाएगी। इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश से होगी। इसके लिए बागपत के छपरौली में पहला दक्षता परीक्षण केंद्र बनाया जाएगा। सेना और पुलिस के सेवानिवृत्त अधिकारी युवाओं को प्रशिक्षण देंगे।
देशभर के युवा इस सेंटर में आकर फिजिकल ट्रेनिंग ले सकेंगे। खास बात यह है कि यहां लड़कों के साथ-साथ बेटियों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। एक हजार युवाओं के प्रशिक्षण के आधार पर यहां सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बाद में हॉस्टल भी बनेगा।
छपरौली के इस पायलट स्किल सेंटर में भर्ती की ट्रेनिंग के अलावा फिजिकली फिटनेस भी फोकस किया
बागपत के छपरौली में शुरू होगा पहला दक्षता परीक्षण केंद्र जाएगा।
यहां पर आउटडोर और इंडोर जिम के अलावा योग केंद्र भी होगा। इसके अलावा ट्रेनिंग के दौरान यदि किसी युवा को चोट लग जाती है तो वहीं उसका उपचार भी यहीं किया जा सकेगा।
यहां एक स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर भी बनाया जा रहा है। यहां पर आर्थोपेडिक डॉक्टर, जिम ट्रेनर, डाइटिशियन समेत अन्य विशेषज्ञ भी होंगे। पहले चरण में सिर्फ टेस्ट सेंटर बनेगा। इस सेंटर में 400 से 1000 युवा ट्रेनिंग ले पाएंगे।
लेकिन भविष्य में यहां 400 सीट का हॉस्टल बनाने की भी योजना है। हॉस्टल होने से बेटियां भी कहीं से भी यहां आकर ट्रेनिंग ले सकेंगी।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |