12वीं तक के रजिस्ट्रेशन की फिर बढ़ी अंतिम तिथि

प्रयागराज। यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ से 12 तक के पंजीकरण की अंतिम तिथि फिर बढ़ा दी है। शासन के उप सचिव संजय कुमार की ओर से 12 सितंबर को जारी आदेश के अनुसार 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से जमा करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर और परीक्षा शुल्क की सूचना के साथ छात्र-छात्राओं के विवरण ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर है।
प्रधानाचार्य 26 से 30 सितंबर तक छात्रों के विवरण की जांच करेंगे और एक से पांच अक्तूबर तक त्रुटि संशोधन का मौका मिलेगा। डीआईओएस के जरिए बोर्ड के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में फोटोयुक्त नामावली भेजने की अंतिम तिथि 10 अक्तूबर है। वहीं कक्षा नौ व 11 के परीक्षा शुल्क समेत विद्यार्थियों के विवरण अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर कर दी गई है।
यूपी बोर्ड : अब 20 सितंबर तक भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म
प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। अब 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 20 सितंबर तक चालान जमा करना होगा। इसके बाद 25 सितंबर तक वेबसाइट पर विद्यार्थियों के विवरण अपलोड करने होंगे।
बोर्ड के सचिव ने तारीख बढ़ाई है। इससे फार्म भरने से वंचित रह गए विद्यार्थियों को राहत होगी।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |