पूर्वी यूपी में झमाझम शुरू, आज से बढ़ेगा बारिश का दायरा
लखनऊ। मौसम वैज्ञानिकों का मानसून की विदाई में देरी का पुर्वानुमान सही साबित हो रहा है। मंगलवार को गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर और आजमगढ़ में झमाझम बारिश देखने को मिली। इसकी वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।
पिछले कई दिनों से धूप की तल्खी के बीच धान की खेती करने वाले किसान, बारिश की उम्मीद में आसमान देख रहे थे, आज उनके चेहरे खिल गए। किसानों के मुताबिक खेतों में खड़ी धान की फसल के लिए इस बारिश की बहुत आवश्यकता थी।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव क्षेत्र और विकसित हो रहे नए वेदर सिस्टम के असर से बुधवार से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तीन से चार दिन हल्की से मध्यम बूंदाबांदी की संभावना है। इससे से तापमान में गिरावट होगी और सितंबर का आखिरी सप्ताह खुशनुमा रहेगा। वहीं 27 व 28 सितंबर
किसानों के चेहरे खिले, धान की फसल के लिए अमृत है ये बारिश गर्मी बढ़ने का कारण
मंगलवार को तापमान से बढ़कर भीषण और चिलचिलाती गर्मी महसूस की गई। प्रदेश में दिन का औसत अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस ही रहा, जबकि आभासी गर्मी 42 से 45 डिग्री के बराबर पहुंच गए। उप्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जब वातारण में उच्च नमी और आर्द्रता रहती है तो हम ज्यादा गर्मी महसूस करते हैं। इसकी वजह है कि हवा में उच्च नमी और आर्द्रता शरीर की कूलिंग मैकेनिज्म को प्रभावित करती है। दरअसल जब हमें उच्च तापमान में गर्मी का आभास होता है तो हमें पसीना निकलता है और सामान्यतया इस पसीने के वाष्पन (इवैपोरेशन) से हमारा शरीर ठंडा होता रहता है, लेकिन उच्च आर्द्रता हमारे शरीर के कूलिंग मैकेनिज्म को डिस्टर्ब कर देती है।
को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के भी संकेत हैं।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |