बिजली कंपनियों में सहायक अभियंता के 315 पद भरे जाएंगे
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन तथा सहयोगी बिजली कंपनियों में 315 सहायक अभियंताओं की भर्ती जल्द की जाएगी। सहायक अभियंता (प्रशिक्षु) की यह भर्ती ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजिनियरिंग (गेट) मेरिट के आधार पर होगी। गेट स्कोर के आधार पर आवेदकों की शार्ट लिस्टिंग की जाएगी। इसके बाद विद्युत सेवा आयोग साक्षात्कार का आयोजन कर चयन प्रक्रिया पूरी करेगा।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष कुमार गोयल ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए अलग से लिखित परीक्षा कराते हुए चयन करने में अभ्यर्थियों का समय व धन दोनों बर्बाद होता है। इसकी बचत के लिए यह फैसला लिया गया है कि सहायक अभियंता (प्रशिक्षु) की भर्ती गेट-2025 परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त स्कोर के आधार पर शार्ट लिस्ट कर किया जाएगा। शार्ट लिस्ट किए गएअभ्यर्थियों का साक्षात्कार व चयन की आगे की कार्यवाही विद्युत सेवा आयोग द्वारा की जाएगी।

0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |