ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी भर्ती का चयन परिणाम जारी
लखनऊ। प्रदेश में ग्राम पंचायत अधिकारी के 1527, ग्राम विकास अधिकारी के 362 व समाज कल्याण पर्यवेक्षक के 64 पदों पर चल रही भर्ती का अंतिम परिणाम बृहस्पतिवार को जारी कर दिया गया है। कुल 1953 पदों के सापेक्ष 1950 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट पर चयनित अभ्यर्थियों का कटऑफ अपलोड कर दिया गया है। बता दें भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2018 से चल रही थी। आयोग के 1953 पदों के सापेक्ष 1950 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया है कि हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में ग्राम पंचायत अधिकारी में ओबीसी का एक पद व ग्राम विकास अधिकारी के दो पद खाली रखा गया है। उन्होंने बताया कि इसमें से 34 अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से अंतिम चयन परिणाम में शामिल किया गया है।
इन अभ्यर्थियों का अंतिम चयन परिणाम उनके द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले प्रमाण पत्रों के परीक्षण के निर्णय के अधीन होगा।
परीक्षा कैलेंडर जारी होने में अधियाचन का पेच
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग पर वर्ष 2024 का परीक्षा कैलेंडर जारी करने का दबाव है। लेकिन, आयोग को अब तक किसी भी नई भर्ती का अधियाचन नहीं मिला है। आयोग ने संबंधित विभाग को पत्र भेजकर प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए रिक्त पदों का अधियाचन मांगा है। वहीं, अभ्यर्थी लगातार आठ दिनों से सिविल लाइंस में पत्थर गिरजाघर के पास नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती शुरू करने के लिए धरने पर बैठे हैं। ऐसे में आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय ने नए अधियाचन के लिए शासन स्तर पर बात की है और पत्र भी लिखा है। अगर केवल लंबित भर्तियों को कैलेंडर मेंशिक्षा सेवा चयन आयोग ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए विभाग से मांगा
शामिल किया जाता है तो अभ्यर्थियों का आंदोलन और तीव्र हो सकता है। क्योंकि, वे नई भर्ती का विज्ञापन जारी करने की मांग पर अड़े हैं।
कैलेंडर में शामिल करने के लिए शिक्षा सेवा चयन आयोग के पास अभी केवल यही दो भर्ती परीक्षाएं हैं। इन भर्तियों के लिए दो साल पहले अगस्त-2022 में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
इनमें अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पद और अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक (टीजीटी) / प्रवक्ता (पीजीटी) के 4163 पद शामिल हैं।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |