टी एलजी ने पीजीटी शिक्षकों के 200 अतिरिक्त पदों के सृजन को दी मंजूरी
ग्रुप बी में नियमित आधार पर स्पेशल एजुकेशन टीचर के पदों पर होगी बहाली

नई दिल्ली। दशहरे के अवसर पर सरकारी स्कूलों में उपराज्यपाल ने पीजीटी शिक्षक बनने का बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सरकारी स्कूलों में पीजीटी शिक्षकों के 200 अतिरिक्त पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है। ग्रुप 'बी' के वेतन मैट्रिक्स लेवल 8 (47600 151100 रुपये) में नियमित आधार पर स्पेशल एजुकेशन टीचर के पदों का सृजन किया गया है। इससे दिल्ली सरकार के स्कूलों में 9वीं से 11वीं कक्षा के लगभग 9,500 पंजीकृत दिव्यांग छात्रों को लाभ पहुंचेगा।
जी उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली के शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत आने वाले माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में नियमित आधार पर पीजीटी (स्पेशल एजुकेशन टीचर) के अतिरिक्त 200 पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है। इस कदम से संविदा और तदर्थ नियुक्तियों, पक्षपात, भ्रष्टाचार, आरक्षण मानदंडों का उल्लंघन और कर्मचारियों का उत्पीड़न से बचाव होगा। राजनिवास के अनुसार दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 9वीं से 11वीं कक्षा में 9,500 से अधिक दिव्यांग छात्र पंजीकृत हैं और इन स्कूलों में केवल 283 पीजीटी शिक्षक काम कर रहे हैं, जबकि स्वीकृत पदों की संख्या 301 है।
वर्तमान में दिव्यागों को उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के स्तर पर शिक्षा प्रदान करने वाले पंजीकृत 609 सरकारी विद्यालयों को दैनिक आधार पर इन छात्रों की समावेशी शिक्षा की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पीजीटी (स्पेशल एजुकेशन) की सेवाओं की आवश्यकता होती है। इस श्रेणी में पूर्णकालिक आधार पर शिक्षकों की वर्तमान संख्या सभी दिव्यांग छात्रों को शिक्षित करने लायक नहीं है। सरकारी स्कूलों में लागू समावेशी शिक्षा की यह नीति, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुरूप लागू की जा रही है।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |