रोडवेज में 6000 संविदा बस चालकों की होगी भर्ती
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में संविदा पर चालकों की बम्पर भर्ती होने जा रही हैं। शैक्षिक योग्यता और मिलने वाले पारिश्रमिक तय कर दिया गया है। प्रदेश भर के 115 डिपो में छह हजार संविदा चालकों की भर्ती की मंजूरी मिली हैं। इच्छुक आवेदनकर्ता शैक्षिक योग्यता के आधार पर अपने जिले के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में आवेदन कर सकेंगे। प्रपत्रों की जांच में पास होने पर ड्राइविंग टेस्ट होगा।
पास होने पर सीधी भर्ती में कर्मचारी या बिचौलिए अवैध धनराशि मांगते है तो 1800-180-2877 पर शिकायत कर सकते हैं।
पीसीएस परीक्षा दो दिन कराने के विरोध में सड़क पर छात्र

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 दो दिन कराए जाने के प्रस्ताव के विरोध में प्रतियोगी छात्र सड़क पर उतर आए हैं। रविवार को प्रतियोगी छात्रों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के हॉस्टलों और डेलीगेसी में छात्रों से संपर्क कर आंदोलन के लिए समर्थन मांगा।
प्रतियोगी छात्र चाहते हैं कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा-2023 पूर्व की भांति एक ही दिन की दो पालियों में पूरी करा ली जाए। छात्रों का कहना है कि अलग-अलग दिनों में परीक्षा होने पर अभ्यर्थियों का एक समान मूल्यांकन कैसे हो सकेगा और एक समान मूल्यांकन के लिए मनकीकरण (नॉर्मलाइजेशन) होता है तो इसकी आड़ में गड़बड़ी की आशंका रहेगी।
इस मसले पर प्रतियोगी छात्रों ने रविवार को इविवि के हॉस्टलों में जाकर छात्रों से मुलाकात की। प्रतियोगियों ने कहा कि यह आंदोलन प्रदेश स्तरीय बनाया जाएगा। अभियान में पंकज पांडेय, आशुतोष पांडेय, राजन त्रिपाठी, मोनू पांडेय, प्रभात पांडेय, अभिषेक, संदीप यादव आदि शामिल रहे।
YouTube
Subscribe
up roadways bharti,new samvida bharti,up roadways,up roadways bharti 2024,up roadways bharti 2022,up roadways vacancy,up roadways conductor bharti,roadways bharti,up roadways new bharti,uttar pradesh roadways bharti,up roadways conductor bharti 2022,roadways new vecancy,up roadways samvida karmi,roadways ki bharti,roadways up bharti,samvida bharti,roadways mein bharti,up roadways bharti news,up roadway bharti,up roadways bharti new update
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |