सम्मिलित राज्य कृषि सेवा मुख्य परीक्षा-2024 के लिए आवेदन शुरू
268 पदों पर होगी भर्ती, मेंस में 2029 अभ्यर्थियों को होना है शामिल
प्रयागराज। सम्मिलित राज्य कृषि सेवा मुख्य परीक्षा-2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 नवंबर तक पूरी करनी है।
इस दौरान अभ्यर्थियों को अपने आवेदन में एक बार संशोधन का मौका भी मिलेगा। आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पांडेय के अनुसार अभ्यर्थियों को ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र को मुद्रित करना है।
आवेदन की मुद्रित कॉपी को सभी संलग्नकों (प्रत्येक वर्ष की अंक तालिकाओं और अन्य सभी दावों से संबंधित प्रमाणपत्रों की
आवेदन की अंतिम तिथि 11 नवंबर, 18 तक जमा होगी हॉर्ड कॉपी
स्वप्रमाणित प्रतियां) सहित एक लिफाफे में भरकर 18 नवंबर शाम पांच बजे तक या उससे पहले डाक के माध्यम से अथवा व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर आयोग के गेट नंबर-3 पर स्थित डाक अनुभाग के काउंटर पर उपलब्ध करना है।
सम्मिलित राज्य कृषि सेवा मुख्य परीक्षा के लिए 2029 अभ्यर्थियों को आवेदन करने हैं। आयोग ने 18 सितंबर 2024 को घोषित प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में इन अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए सफल घोषित किया था। राज्य कृषि सेवा के 268 पदों पर भर्ती के लिए 40923 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। 18 अगस्त 2024 को हुई प्रारंभिक परीक्षा में 23866 अभ्यर्थी शामिल हुए थे और इनमें से 2029 अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।
नवंबर में होगी जेई और सीएचएसएल की परीक्षा
प्रयागराज। केंद्रीय विभागों में जूनियर इंजीनियर (जेई) और कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (सीएचएसएल) की परीक्षा नवंबर में कराई जाएगी। इन परीक्षाओं का प्रवेश पत्र अगले कुछ दिनों में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के मध्य क्षेत्र प्रयागराज की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
एसएससी की ओर से जेई के 968 पदों पर भर्ती के लिए पहली परीक्षा पांच से सात जून तक हुई थी। उसका परिणाम 20 अगस्त को जारी हुआ था। उसमें सिविल इंजीनियरिंग के लिए 11,765 अभ्यर्थी और मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 4,458 अभ्यर्थी सफल हुए थे। यह अभ्यर्थी 300 अंकों की द्वितीय परीक्षा में शामिल होंगे। वह परीक्षा छह नवंबर को कराई जाएगी। वहीं सीएचएसएल 2024 की टियर 2 परीक्षा 18 नवंबर को कराई जाएगी। इसकी टियर-1 परीक्षा एक से 11 जुलाई तक हुई थी।
Apply Click Here
उसमें लोअर डिवीजनल क्लर्क (एलडीसी) और जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (जेएसए) पद के लिए 39,835 अभ्यर्थी और डाटा इंट्री आपरेटर के लिए 1,630 अभ्यर्थी सफल हुए थे। सफल अभ्यर्थी अब टियर-2 परीक्षा में शामिल होंगे। वह परीक्षा सवा दो घंटे की होगी। साथ ही टाइपिंग टेस्ट भी लिया जाएगा।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |