आज से थम जाएगी बारिश
लखनऊ। पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में जारी बारिश की लुका छुपी बुधवार से थमने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से यूपी के अधिकांश इलाकों में अब बारिश के विदा होने और मौसम के शुष्क रहने के आसार हैं। वहीं शरद ऋतु की आहट में अब रात के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट भी देखने को मिलेगी। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस बार अक्तूबर में न्यूनतम व अधिकतम तापमान के सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है। इस बार अक्तूबर सामान्य से अधिक गर्म रहेगा।
रात के तापमान में धीरे-धीरे आएगी गिरावट
वहीं मंगलवार को लखनऊ, कानपुर, महोबा, रायबरेली, उन्नाव आदि में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार से यूपी में बारिश के थमने के संकेत हैं। हालांकि सोनभद्र और आसपास के इलाकों में छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। उधर, मंगलवार को 36.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ प्रयागराज सबसे गर्म रहा।
सीएपीएफ सिपाही भर्ती में आवेदन 14 तक
प्रयागराज। सेंट्रल आर्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) सिपाही भर्ती परीक्षा- 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 अक्तूबर तक होगा। यह भर्ती बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, असम राइफल, एसएसएफ और एनसीबी में सिपाही के 39,481 पदों के लिए है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की वेबसाइट पर इस भर्ती का नोटिस पांच सितंबर को जारी हुआ था। इसमें 18 से 23 वर्ष तक के हाईस्कूल उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसकी ऑनलाइन परीक्षा जनवरी और फरवरी में कराई जा सकती है।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |