378 केंद्रों पर छात्रवृत्ति परीक्षा दस नवंबर को

प्रयागराज। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2025-26 के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से दस नवंबर को प्रस्तावित परीक्षा के लिए कुल 378 केंद्र बनाए गए हैं। 157018 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।
उन विद्यार्थियों से आवेदन मांगे गए थे जिन्होंने शैक्षिक सत्र 2023-24 में कक्षा सात की परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 5 प्रतिशत की छूट) अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी और 2024-25 सत्र में राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त व स्थानीय निकाय (परिषदीय) के विद्यालय में कक्षा आठ में अध्ययनरत हैं। इस परीक्षा में सफल प्रदेश के 15143 अभ्यर्थियों को कक्षा नौ से 12 तक प्रति माह एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी।
अलीगढ़ से सर्वाधिक बच्चों ने किया आवेदन
इस परीक्षा के लिए अलीगढ़ से सर्वाधिक 9324 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। कौशाम्बी से 5620, प्रयागराज 4998, जौनपुर 4570 और बरेली से 4254 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |