पहली बार दो दिन होगी पीसीएस, आरओ और एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 7-8 और 22-23 दिसंबर को होंगी परीक्षाएं

प्रयागराज। पर्याप्त संख्या में परीक्षा केंद्र नहीं होने पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 और समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 दो दिन कराने का निर्णय लिया है। अभ्यर्थियों के एक समान मूल्यांकन के लिए आयोग ने प्रसामान्यीकरण (नॉर्मलाइजेशन) लागू करने का निर्णय लिया है।
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 7 एवं 8 दिसंबर को 41 जिलों में दो सत्रों में सुबह 9:30 से 11:30 और अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे होगी। इसके अलावा आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को तीन पालियों में होगी। 22 दिसंबर को पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से दोपहर 12 बजे, दूसरी पाली की अपराह्न 2:30 से शाम 5:30 बजे और 23 दिसंबर को तीसरी पाली की परीक्षा सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक होगी। पीसीएस परीक्षा के लिए 5,75,154 अभ्यर्थी व आरओ / एआरओ परीक्षा के लिए 10,76,004 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। शासन की ओर से 19 जून 2024 को आदेश जारी किया गया था कि एक पाली में अधिकतम पांच लाख अभ्यर्थी हों। इससे अधिक परीक्षार्थी होने पर कई पालियों में परीक्षा कराई जाए।
आयोग का दावा-मेरिट पर नहीं पड़ेगा असर
यूपीपीएससी ने दावा किया है कि नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया पारदर्शी होगी और इससे मेरिट प्रभावित नहीं होगी। पसेंटाइल स्कोर की गणना दशमलव के बाद छह अंकों तक की जा सकेगी। सचिव के अनुसार, कई राज्यों की पीसीएस परीक्षाओं और अन्य परीक्षाओं में इसी फॉर्मूले पर मूल्यांकन की प्रक्रिया अपनाई गई है। इसके बावजूद आयोग ने अपने स्तर से कई चरणों में विशेषज्ञों से इसकी जांच कराई है। मूल्यांकन के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया कंप्यूटर सिस्टम आधारित (सॉफ्टवेयर के माध्यम से) होगी।
पसेंटाइल में जारी होंगे प्राप्तांक व कटऑफ
नॉर्मलाइजेशन लागू होने के कारण दोनों ही प्रारंभिक परीक्षाओं में शामिल होने
वाले अभ्यर्थियों के प्राप्तांक व कटऑफ अंक अब पसेंटाइल में जारी किए जाएंगे।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |