टीजीटी कला के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 10 को

प्रयागराज। सहायता प्राप्त माध्यमिक के विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) कला 2016 के 36 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में 10 दिसंबर को सुबह नौ बजे से होगा। सचिव मनोज कुमार के अनुसार साक्षात्कार कार्यक्रम की सूची वेबसाइट www.upsessb.org एवं आयोग
एक्स एकाउंट @upesscprayagraj पर प्रदर्शित है। अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वेबसाइट के माध्यम से एनआईसी के ई-परीक्षा पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन में उल्लिखित अभिलेखों को अपलोड करें और संस्था का विकल्प चुनते हुए साक्षात्कार डाउनलोड करें।
शिक्षक भर्ती: माध्यमिक-उच्च माध्यमिक के रिजल्ट के लिए करना होगा इंतजार
पटना, वरीय संवाददाता। शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के 40 हजार अभ्यर्थियों को रिजल्ट के लिए इंतजार करना होगा। शिक्षा विभाग से अब तक रोस्टर क्लीयर नहीं हो सका है। अब तक बीपीएससी को नहीं भेजा गया है। इसमें विषयों की संख्या ज्यादा होने से विलंब हो रहा है। हालांकि अभ्यर्थी रिजल्ट के लिए लगातार आयोग
बीपीएससी : 32 वीं न्यायिक सेवा का रिजल्ट जल्द
बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा का रिजल्ट एक से दो दिनों में जारी होगा। रिजल्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। साक्षात्कार की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। आयोग के सचिव ने बताया कि रिजल्ट गुरुवार से शुक्रवार तक घोषित कर दिया जाएगा।
कार्यालय और शिक्षा विभाग का चक्कर लगा रहे हैं। प्राथमिक और मध्य का रिजल्ट जारी होने के बाद माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के अभ्यर्थियों ने जल्द रिजल्ट जारी करने की मांग की
है। इधर आयोग के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि अभी शिक्षा विभाग से रोस्टर क्लीयर नहीं हुआ है। रोस्टर प्राप्त होने के बाद एक सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |