सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, कट आफ जारी
लखनऊ : उप्र पुलिस की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने कट आफ अंकों की सूची जारी कर दी है। आरक्षण नीति का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए प्राप्तांकों की श्रेष्ठता के आधार पर कुल 60,244 पदों की तुलना में - लगभग ढाई गुणा अधिक 1,74,316 अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए सफल घोषित किया गया है।
भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण के अनुसार आरक्षी (नागरिक पुलिस) के पदों पर सीधी भर्ती- 2023 के लिए आयोजित लिखित - परीक्षा में समान कट आफ अंक पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को - अगले चरण में शामिल किया गया - है। अभिलेखों की जांच व शारीरिक - मानक परीक्षण के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची भर्ती बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि दिसंबर के तीसरे सप्ताह
पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने पद से ढाई गुणा अधिक अभ्यर्थियों को दिया मौका, दिसंबर में अभिलेखों की जांच व शारीरिक परीक्षण
योगी ने अभ्यर्थियों को दी बधाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई दी है। योगी ने एक्स पर लिखा कि 'आप सभी परीक्षा के आगामी चरणों की तैयारी पूर्ण तत्परता के साथ करेंगे, इस विश्वास के साथ मेरी मंगलकामनाएं।' साथ ही डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है।
में सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच व शारीरिक मानक परीक्षण (डीवी/पीएसटी) होगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) जनवरी के तीसरे सप्ताह में होगी जिसके बाद चयनित अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम घोषित होगा। यदि अपेक्षित संख्या में अभ्यर्थी सफल नहीं होते हैं तो अन्य अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |