ग्राम विकास विभाग के रिक्त पदों को भरेंः केशव

लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को अपने कैंप कार्यालय पर ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग में रिक्त सभी पदों को भरने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए। सभी रिक्त पदों की सूची उपलब्ध कराई जाए।
जिन रिक्त पदों के लिए भर्ती किया जाना है, उसके लिए तत्काल अधियाचन भेजा जाए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग में होने वाली सभी भर्तियों में आरक्षण नियमों का अक्षरशः पालन किया जाए। अधियाचन भेजे जाने में यदि कहीं कोई दिक्कत हो तो संबंधित अधिकारी उसे दूर कराएं। जो भी अधियाचन भेजे गए हैं, उसकी सूचना उपलब्ध कराने का
अवसर : रुकी हुई भर्ती परीक्षाओं की घोषित की तारीख
लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने रुकी हुई भर्ती परीक्षाओं को कराने की तारीख घोषित कर दी है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल ने मंगलवार को कार्यक्रम जारी किया। एक्स-रे टेक्नीशियन सामान्य चयन के लिए लिखित परीक्षा 15 दिसंबर को 10 से 12 बजे तक आयोजित कराई जाएगी।
परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाने के संबंध में जानकारी अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://upssse.gov.in पर दी जाएगी। सम्मलित कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा में स्कोर के आधार पर टाइपिंग परीक्षा 19 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मृतक आश्रितों को सेवायोजित करने के साथ ही पेंशन प्रकरणों का निस्तारण तेजी से किया जाए। टीएचआर प्लांटों को सौर ऊर्जा से जोड़ा जाएः उप मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि टेक होम राशन (टीएचआर) प्लांटों को सौर ऊर्जा से जोड़ा जाए। सौर ऊर्जा से ऊर्जीकृत
करते हुए अनुदान भी दिलाया जाए। टेक होम राशन उत्पादन और सप्लाई की व्यवस्था में और अधिक सुधार किया जाए। उत्पादन बढ़ाने पर अधिक फोकस किया जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास हिमांशु कुमार, आयुक्त सचिव ग्राम्य विकास जीएस प्रियदर्शी आदि रहे।
विधि विज्ञानशाला के 99 पदों पर भर्ती का परिणाम घोषित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सम्मलित तकनीकी सेवा (सामान्य चयन) के तहत विधि विज्ञान प्रयोगशाला के 99 पदों पर भर्ती का अंतिम चयन परिणाम मंगलवार को घोषित किया। इसे आयोग की वेबसाइट
https://upsssc.gov.in पर देखा जा सकता है। सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से जारी विज्ञाप्ति के मुताबिक अनारक्षित में 43, अनुसूचित जाति 20, अनुसूचित जनजाति एक, अन्य पिछड़ा वर्ग 26 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी में नौ अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। निशक्त श्रेणी में दो, महिला 19 और भूतपूर्व सैनिक के चार अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |