कृषि सेवा मेंस के लिए चार दिसंबर तक करें आवेदन

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य कृषि सेवा मुख्य परीक्षा 2024 के लिए सफल अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने के लिए चार दिसंबर तक का मौका दिया है। उप सचिव वीरेन्द्र मणि त्रिपाठी के अनुसार 11 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन एवं 18 तक ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र को प्रिंट कर सभी शैक्षणिक अभिलेखों व अन्य प्रपत्रों सहित आयोग कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए
गए थे। कई अभ्यर्थियों ने 11 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन तो जमा किया है लेकिन उसकी हार्ड कॉपी आयोग कार्यालय में 18 नवंबर तक जमा नहीं की। ऐसे अभ्यर्थी चार दिसंबर की शाम पांच बजे तक पंजीकृत डाक से या व्यक्तिगत रूप से आयोग के गेट नंबर तीन पर स्थित डाक अनुभाग के काउंटर (पूछ-ताछ काउंटर) पर अवश्य उपलब्ध करा दें। उसके बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
राज्य कृषि सेवा भर्ती के लिए चार तक जमा कर सकेंगे हार्डकॉपी
प्रयागराज। राज्य कृषि सेवा मुख्य परीक्षा के लिए हार्डकॉपी न जमा कर पाने वाले अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। अब अभ्यर्थी चार दिसंबर तक आवेदन की हार्डकॉपी जमा कर सकेंगे। इससे पूर्व आवेदन की अंतिम तिथि 11 नंवबर और इसकी हार्डकॉपी आयोग में जमा किए जाने की अंतिम तिथि 18 नवंबर निर्धारित की गई थी।
पीसीएस प्री एक दिन में आयोजित किए जाने की मांग को लेकर आयोग के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन के कारण 11 से 15 नवंबर तक सभी गेट लगातार बंद रहे। इसके बाद 16 व 17 नवंबर को साप्ताहिक अवकाश था। ऐसे में अभ्यर्थी आवेदन की हार्डकॉपी जमा करने से वंचित रह गए। सूत्रों की माने तो इसी के चलते आयोग ने अभ्यर्थियों को अतिरिक्त अवसर प्रदान किया है।
आयोग के उपसचिव वीरेंद्र मणि त्रिपाठी के अनुसार कतिपय कारणों से जो अभ्यर्थी 18 नवंबर तक आयोग में मुख्य परीक्षा के आवेदन की हार्डकॉपी जमा नहीं कर सके हैं, वे चार दिसंबर को शाम पांच बजे तक या इससे पहले डाक के माध्यम से या आयोग के गेट नंबर-तीन पर स्थित डाक अनुभाग के काउंटर पर उपलब्ध कराएं। इसके बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
राज्य कृषि सेवा के 268 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 18 अगस्त 2024 को हुई थी और इसका परिणाम 18 दिसंबर 2024 को जारी किया गया था, जिसमें 2029 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था। मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 अक्तूबर से शुरू हुई थी।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |